#2 ब्रॉन स्ट्रोमैन
WWE में ब्रॉन की तरह कोई भी रेसलर नही हैं। पिछले कुछ दिनों में ब्रॉन ने काफी तबाही मचाई है और न जाने आगे होने वाली रॉ में ब्रॉन क्या कारनामा करेंगे। ब्रॉन स्ट्रोमैन पहले भी 2 बार यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए ब्रॉक लैसनर को चैलेंज कर चुके है और दोनों बार इन्हें हार का सामना करना पड़ा। समरस्लैम पीपीवी में इन्होंने मैच की दौरान जो तबाही मचाई उससे यह साफ साबित होता है कि ब्रॉन यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए तैयार है। लेकिन नो मर्सी में हमे ब्रॉन स्ट्रोमैन की खराब परफॉरमेंस देखने को मिली। इस मैच में ब्रॉन स्ट्रोमैन पूरे 9 मिनट तक लड़े जिसके बाद लैसनर के एक F5 से मैच खत्म हो गया। साल 2017 में ब्रॉन यूनिवर्सल चैंपियन नही बन पाए लेकिन हम यह उम्मीद कर सकते है कि इस साल ब्रॉन यूनिवर्सल चैंपियन बनेंगे।
Edited by Staff Editor