#1 द मिज़
पिछले कुछ सालों में मिज़ WWE के सबसे अच्छे हील सुपरस्टार बन चुके हैं। केविन ओवंस और समोआ जो की तरह मिज़ ने भी एक अच्छे हील रैसलर होने का काम किया है। मिज़ ने वो सब किया है तो एक टॉप हील रैसलर को करनी चाहिए इसके अलावा इन्होंने इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन की लाज बनाये रखी। मिज़ काफी मेहनती रैसलर है और इनकी कमाल की माइक स्किल्स के कारण मिज़ काफी अच्छे टीवी प्रोमोज भी देते हैं। अगर WWE आने वाले कुछ समय मे किसी हील रैसलर को यूनिवर्सल चैंपियन बनाना चाहती है तो द मिज़ से अच्छा हील पूरे WWE में मौजूद नहीं है। लेखक- डेविड, अनुवादक- ईशान शर्मा
Edited by Staff Editor