#2. एजे स्टाइल्स
Ad
इसी साल सर्वाइवर सीरीज पर एजे स्टाइल्स और ब्रॉक लैसनर के भिड़ंत की खबर सुनकर पूरा WWE यूनिवर्स खुशी से झूम उठा था। जब इन दोनों स्टार्स की भिड़ंत हुई तो हमे एक बेहतरीन मैच देखने मिला। इसके साथ साथ इसे मैच ऑफ द ईयर भी कहा जा रहा है। काफी समय बाद हमने लैसनर को इस तरह के मैच में लड़ते देखा।
एजे स्टाइल्स ने अपने दमपर लैसनर को उनकी सीमाओं तक ले गए। लेकिन अंत मे जीत ब्रॉक लैसनर की हुई। लैसनर पार्ट टाइमर हैं और जल्द ही कंपनी छोड़कर जा सकते हैं। वहीं एजे स्टाइल्स इस समय सबसे अच्छे रैसलर हैं और उन्हें यहां जीत दर्ज करनी बेहद ज़रूरी थी।
WWE को इस बात का ख्याल रखना चाहिए और लैसनर के कंपनी छोड़ने के पहले स्टाइल्स को लैसनर पर एक साफ जीत मिलनी चाहिए। WWE यूनिवर्स ऐसा होते देखना चाहती है।
Edited by Staff Editor