रैसलिंग की दुनिया में कुछ ऐसे मूव है जो एक लैजेंड द्वारा यूज किए जाते है, जैसे अंडरटेकर का टोम्बस्टोन, स्टोन कोल्ड का स्टनर और ब्रेट हार्ट का स्टन्नेर, यह सारे ऐसे मूव है जो WWE को यूनिवर्स को अपनी ओर खीचनें के लिए काफी है। यह सारे मूव ऐसे है जो सुपरस्टार को कुछ अविश्वसनीय रूप से यादगार क्षणों के लिए लिए जिम्मेदार हैं। हालांकि कभी-कभी सुपरस्टार एक खराब फ़िनिशर्स मूव के साथ फैंस को निराश होने के छोड़ देते है, और वह भी तब जब फैंस उनके पुराने फ़िनिशर्स मूव को पंसद करते है। यहां पर 5 ऐसे सुपरस्टार है जिनके लिए हमें लगता है कि उन्हें अपनी पुरानी फ़िनिशर्स मूव पर वापस आने के लिए विचार करना चाहिए।
एलिस्टर ब्लैक
हालांकि ब्लैक ने अभी NXT में सिर्फ शुरुआत की है और हमने केवल उनके नए फ़िनिशर्स मूव ब्लैक मास(एक स्पाइनिंग हील किक) देखा है, यह कई फ़िनिशर्स मूव की तुलना में काफी कम है, वह ड्रैगन स्लेयर और एंटी क्रॉस जैसी इंडीज़ पर इस यूज कर सकते है। एलिस्टक ब्लैक एक शानदार रैसलर है, और जब वह WWE के लिए साइन किए गए थे तो उनसे बहुत सारी उम्मीदें थी कि वह पूर्व टोम्नी एंड के लिए क्या कर सकते है और जैसा कि उन्होंने NXT में शुरुआत के समय किया था। एलिस्टक ब्लैक का फ़िनिशर्स मूव भविष्य में अपने प्रभाव को और बढ़ा सकता है और समय के साथ फैंस भी उनसे पंसद कर सकते है, हालांकि वह वह अपने पुराने फ़िनिशर्स मूव का भी इस्तेमाल कर सकते है जिसके कारण वह इस लिस्ट में 5 वें नंबर पर है।
निकी बैला
एक और विकल्प के रुप में निकी बैला है जो थोड़ धूमिल है। निकी बैला विमेंस डिवीजन की उन विमेंस में से एक है जो अपने बेहतरीन फ़िनिशर्स मूव के लिए जानी जाती थी, जब वह अपने फ़िनिशर्स मूव रैक अटैक से रोस्टर पर सभी को तहस-नहस कर देती था, हालांकि 2016 में समरस्लैम के दौरान जब उन्होंने चोट के बाद वापसी की तो वह एक नए फ़िनिशर्स मूव रैक अटैक 2.0 के साथ आई। हालांकि निकी का रैक अटैक 2.0 उनके लिए बेहतर है, लेकिन यह पुराने वाले मूव की तरह नहीं है जिसे निकी ने तीन साल तक यूज किया। दुर्भाग्य की बात है कि निकी को गर्दन की चोट के बाद इस मूव को छोड़ना पड़ा। हमें लगता है कि भविष्य में निकी बैला अपने इस पुराने मूव के साथ वापसी कर सकती है, हो सकता है उनका यह मूव कम समय के लिए हो, और उनकी चोट के बाद हम नहीं चाहते है कि वह इस लबें समय के लिए यूज करे, लेकिन एक बड़े इवेंट पर वह इसे यूज करने के बारे में विचार कर सकती है।
समोआ जो
हमारे विचार से समोाआ जो के पास इस बिजनेस के लिए सबसे अच्छा फ़िनिशर्स मूव है। द स्पाइन क्रचिंग मूव वाकई बहुत शानदार होता है जब समोआ इसे यूज करते है, लेकिन दुर्भाग्य से समोआ जो न जब से मेन रोस्टर में डैब्यू किया है तब से उन्होंने फ़िनिशर्स मूव के तौर पर कोक्विना क्लच सबमिशन का यूज किया है। हमें लगता है समोआ जो अपने पुराने फ़िनिशर्स मूव के लिए वापसी कर सकते है और हमें लगता है उनका फ़िनिशर्स मूव बिना किसी चोट के यूज किया जा सकता है हम उम्मीद करते है कि वह इस मूव के साथ वापसी करेंगे।
नाया जैक्स
नाया जैक्स के पास ऐसा मूव है जिसकी बदौलत उन्होंने रॉ ब्रांड पर डैब्यू करने के बाद अच्छे-अच्छों को पानी पिलाया है, लेकिन उनके फ़िनिशर्स मूव के बदलने के बाद उनपर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है। NXT में वह लेग ड्रॉप (जिसे रॉ पर यूज करने की इजाजत है) मूव को यूज करती थी और साथ ही विनाशकारी पावरबॉम्ब का यूज अपने विरोधी के लिए करती थी। उनके दोनों ही मूव खतरानाक है लेकिन पावरबॉम्ब सबसे खतरनाक है। लेकिन मेन रोस्टर पर आने के बाद वह इन फ़िनिशर्स मूव का यूज नहीं करती है। फैंस को पहले ही उनके सीमित मूव से परेशानी है ऐसे में नाया के लिए यह जरुरी हो जाता है कि वब अपने पुराने फ़िनिशर्स मूव के साथ वापसी करें।
सैथ रॉलिंस
सैथ रॉलिंस ने 2015 में क्रब स्टांप का यूज करना बंद किया था, क्योंकि इसे बहुत खतरनाक होने का कारण WWE द्वारा गैरकानूनी घोषित किया गया था। इसके बाद सैथ ने अपने तत्कालीन-संरक्षक ट्रिपल एच के लंबे समय तक रहे द पेंडिग्री मूव को अपनाने का विक्लप चुना। हमें लगता है कि फैंस सैथ के पिथ मूव को देखने के लिए उत्सुक होंगे, लेकिन दुर्भाग्य से हम कह सकते है कि फैंस सैथ के इस मूव को कभी नहीं देख पाएंगे।