5 सुपरस्टार्स जिन्हें Royal Rumble मैच जरूर जीतना चाहिए था

foley-1485369317-800

ऐतिहासिक रूप से रॉयल रम्बल ने स्पोर्ट्स इंटरटेनमेंट में कई यादगार पल दिए हैं। 30 साल के इतिहास में WWE के कई सुपरस्टार्स ने अपना करियर यहीं से शुरू किया। प्रतियोगियों ने कई मैच जीते, बावजूद इसके उनकी अनदेखी की गई। 1988 में शुरुआत से ही कई सुपरस्टार्स का करियर रॉयल रम्बल में जीत के बाद सातवें आसमान पर पहुंचा, जिसकी किसी ने कल्पना तक नहीं की थी। कुछ विजेता जीत के हकदार नहीं थे। कुछ को जबरदस्ती का विजेता बनाया गया, मेन इवेंट स्टेज पर जबरदस्ती का विजेता अच्छा नहीं लगता। पे-पर-व्यू (पीपीपी) प्रतियोगिता में कई लोगों द्वारा इसे फेवरेट माना जाता है। इतिहास में गौर करें तो पता चलता है कि कंपनी ने काफी गलतियां की हैं। बावजूद इसके, कंपनी ने रॉयल रम्बल से अच्छा व्यापार किया है। इस हफ्ते WWE की दुनिया एक बड़े इवेंट की ओर बढ़ रही है। यहां हम चर्चा उन सितारों की करने जा रहे हैं, जिनका करियर शानदार रहा, लेकिन कभी रॉयल रम्बल जीत नहीं पाए। आइए, जानते है उन 5 दिग्गजों के बारे में जो कि अपने कैरियर की ऊंचाई पर रॉयल रम्बल जीत सकते थे। #5 मैनकाइंड मिक फोली उर्फ मैनकाइंड ने रैसलिंग में कई अहम मुकाम हासिल किए हैं। 1999 में WWE खिताब के साथ उन्होंने अपने सपनों को भी पूरा किया। हार्डकोर चैम्पियन के रूप में उनका स्थान पहला आता है। बावजूद इसके, एक सम्मान उनके करियर में जुड़ नहीं पाया। वो है मेन इवेंट स्टार का दर्जा उन्हें कभी नहीं मिल पाया। करियर के आखिरी पड़ाव पर उन्होंने फुलटाइम प्रतियोगी बनने की कोशिश जरुर की थी। उनके दुश्मनों की बात करें, तो 1999 में द रॉक के साथ दुश्मनी काफी चर्चित रही थी। अगर उन्हें रॉयल रम्बल जीतने का मौका मिलता तो इससे उनकी लोकप्रियता दर्शकों के बीच और बढ़ती। रैसलमेनिया 15 ने मैनकाइंड के रूप में एक बेहतरीन रैसलर WWE को दिया था। मैकमैहन खिताबी भिड़ंत के विजेता के रूप में उभरे। एक बॉस ने अपने अहम को विजेता बनाया था। एक रैसलर न होते हुए भी विजेता बनना दुभार्ग्यपूर्ण घटना थी। इससे एक महत्वपूर्ण रैसलर बड़े खिताब से वंचित रह गया। #4 कर्ट एंगल kurt_angle2-1485423099-800 WWE प्रशंसकों का ये मानना रहा है कि कर्ट एंगल रॉयल रम्बल विजेता बनने का हकदार रहे हैं। 1996 के ओलंपिक हीरो ने रैसलिंग में आते ही तहलका मचा दिया था। 1998-2006 के बीच इस सितारे ने दिग्गज के रूप में अपना नाम दर्ज करा दिया था। एंगल के कैरियर पर नजर डालें तो पता चलता है कि उन्होंने अपनी प्रतिभा से खेल मनोरंजन में एक बेहतरीन प्रतियोगी के रूप में उभरे। 1999, 2004 और 2006 में रम्बल जीतने का बहुत अच्छा अवसर उनके पास था, जिसके वह हकदार भी थे। 2000 में उन्होंने लोकप्रियता का नया आयाम हासिल किया। 2003-05 के बीच स्मैकडाउन में उनका करियर तेज गति से आगे बढ़ने लगा। इसे उनके करियर का स्वर्णिम युग भी कहा जा सकता है। द रॉक के बाद ब्रॉक लैसनर के साथ उनकी दुश्मनी काफी चर्चित रही। आधुनिक दौर में एंगल उपेक्षित स्टारों की लिस्ट में शामिल रहे। कई अन्य स्टारों की तरह उनकी भी रम्बल खिताब जीतने की कड़ी में उपेक्षा ही की गई। कुछ रम्बल विजेता सितारों की तुलना में तो एंगल खिताब की शोभा ज्यादा बढ़ाते। #3 माचो मैन रैंडी सैवेज randy savage अगर आप कुछ पुराने दिग्गज विजेताओं की सूची देखें, तो उसमें हल्क होगन, ब्रेट हार्ट, स्टोन कोल्ड स्टीव आस्टिन और शॉन माइकल का नाम शामिल है। रेंडी भी इस खिताब के हकदार रहे, लेकिन दुर्भाग्यवश जीत नहीं पाए। पीपीवी का पहला संस्करण 1988 में आया, जिसमें रैंडी को पहला विजेता बनाया जा सकता था। मैकमेहन ने उनकी जगह ‘हेकशॉ’ जिम डुग्गन को विजेता बनना ज्यादा सही समझा। इसमें कोई शक नहीं की खिताबी जीत के बाद डुग्गन की लोकप्रियता में इजाफा हुए, लेकिन इसके हकदार माचो मैन ज्यादा थे। रम्बल न जीत पाने के बाद भी, उस दौर में माचो मैन ने अपने समकालीन रैसलरों को पीछे छोड़ते हुए, लोकप्रियता के शिखर पर रहे। कुछ समय बाद डुग्गन ड्रग्स रखने के सिलसिले में गिरफ्तार हुए, लेकिन माचो मैन की गाड़ी WWE में रफ्तार बनाए रखा। #2 द अल्टीमेट वॉरियर ultimate warrior रैसलमेनिया IV से पहले जरुरी नहीं था कि रॉयल रम्बल विजेता मेन इवेंट रैसलमेनिया में भाग लेगा। इस वजह से वॉरियर को 1990 रम्बल मैच जीतने के लिए आगे नहीं बढ़ाया गया। एक्सपर्ट के मुताबिक ये फैसला उस समय के फैंस की इच्छाओं को नजरअंदाज कर लिया गया था। WWE ने 1990 में दिग्गज हल्क होगन को खिताब जीतने का मौका दिया। पिछले दो इवेंट न जीत पाने के बावजूद उन्होंने ये खिताब जीता। 1990 में वॉरियर अगर भाग लेते, तो जीतने की कोशिश जरुर करते। अगर वॉरियर रम्बल जीतते, तो रैसलमेनिया XI में एक मजबूत उम्मीदवार के रूप में शामिल होते। होगन के साथ भिड़ंत में वारियर को सिर्फ 15 मिनट के लिए शोहरत पाने का मौका दिया। नतीज़ा जो भी रहा हो, लेकिन इस योद्धा ने अपनी फाइट से दर्शकों का खूब मनोरंजन किया। इसके लिए WWE प्रशंसक उनके हमेशा शुक्रगुजार रहेंगे। #1 मिस्टर परफेक्ट mr perfect रम्बल विजेता बनने के सबसे प्रमुख उम्मीदवार कर्ट हेनिग थे। दूसरी पीढ़ी का ये सितारा WWE और WCW में उपेक्षा का शिकार हुआ। मेन इवेंट स्टेज पर जाने के लिए उन्हें कभी सही सहयोग नहीं मिल पाया। उस दौर में उन्होंने बेहतरीन फाइट दर्शकों को दी। 1990-96 में परफेक्ट के पास काफी अच्छा मौका था रम्बल जीतने का। अगर उन्होंने मेन इवेंट पर मिले मौकों को अच्छे से भुनाया होता। उस दौर में उनसे अच्छा कोई दावेदार नहीं था, पर ऐसा हो न सका। परफेक्ट के समकालीन दिग्गजों की बात करें तो एसजीटी, स्लॉटर, द अलटिमेट वारियर और ब्रिटिश बुलडॉग (बुलडॉग भी खिताब के हकदार थे, लेकिन हेनिंग से ज्यादा नहीं) को भी अच्छा सहयोग मिला, लेकिन परफेक्ट को नहीं मिल पाया। WWE मुख्यालय में बैठे लोगों को शायद उनकी उपयोगिता का सही इस्तेमाल करना नहीं आया। अगर, आया होता तो उन्हें एक बड़ा स्टेज उपलब्ध कराकर रम्बल जीतने का मौका जरुर दिया जाता। इन सभी बातों में एक बात तो साफ हो जाती है कि प्रतिभा के साथ तकदीर की भी जरुरत पड़ती है।