रम्बल विजेता बनने के सबसे प्रमुख उम्मीदवार कर्ट हेनिग थे। दूसरी पीढ़ी का ये सितारा WWE और WCW में उपेक्षा का शिकार हुआ। मेन इवेंट स्टेज पर जाने के लिए उन्हें कभी सही सहयोग नहीं मिल पाया। उस दौर में उन्होंने बेहतरीन फाइट दर्शकों को दी। 1990-96 में परफेक्ट के पास काफी अच्छा मौका था रम्बल जीतने का। अगर उन्होंने मेन इवेंट पर मिले मौकों को अच्छे से भुनाया होता। उस दौर में उनसे अच्छा कोई दावेदार नहीं था, पर ऐसा हो न सका। परफेक्ट के समकालीन दिग्गजों की बात करें तो एसजीटी, स्लॉटर, द अलटिमेट वारियर और ब्रिटिश बुलडॉग (बुलडॉग भी खिताब के हकदार थे, लेकिन हेनिंग से ज्यादा नहीं) को भी अच्छा सहयोग मिला, लेकिन परफेक्ट को नहीं मिल पाया। WWE मुख्यालय में बैठे लोगों को शायद उनकी उपयोगिता का सही इस्तेमाल करना नहीं आया। अगर, आया होता तो उन्हें एक बड़ा स्टेज उपलब्ध कराकर रम्बल जीतने का मौका जरुर दिया जाता। इन सभी बातों में एक बात तो साफ हो जाती है कि प्रतिभा के साथ तकदीर की भी जरुरत पड़ती है।