#4 फिन बैलर
विंस मैकमैहन को ऐसा लगता है फिन बैलर अभी भी दर्शकों के बीच लोकप्रिय नहीं हैं, लेकिन अगर आप हर हफ्ते मंडे नाइट रॉ देखते हैं तो आपको मालूम होगा कि फिन बैलर की एंट्री पर दर्शक कितना उत्साह दिखाते हैं। भले ही वो विंस के पसंदीदा रैसलर जैसे न हो लेकिन उनमें वो करिज़्मा और काबिलियत है।
सभी को हैरान करते हुए समरस्लैम 2016 पर सैथ रॉलिंस को हराकर वो पहले यूनिवर्सल चैंपियन बने। लेकिन वहां वो चोटिल हो गए और उनका करियर ढलान की ओर निकल पड़ा। फिन बैलर को अबतक ख़िताब के लिए कोई मौका नहीं मिला है, लेकिन यूनिवर्सल चैंपियनशिप पर उनका हक बनता हैं क्योंकि उसे वो कभी हारें नहीं।
रॉयल रम्बल 2018 पर जीत दर्ज कर के वो यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका हासिल कर सकते हैं। हालांकि इसके होने की संभावना बेहद कम हैं।
Edited by Staff Editor