WWE हो या कोई भी प्रोफेशनल रैसलिंग बिजनेस हर रैसलर के लिए टाइटल जीतना एक बहुत बड़ी बात होती है। जॉन सीना हो या रिक फ्लेयर, ये दोनों ही सबसे ज़्यादा टाइटल जीत चुके हैं और इसका मतलब है कि आने वाला समय इनके टाइटल की कहानी कहेगा। यहां पर ये ध्यान देना जरूरी है कि कुछ रैसलर्स ऐसे थे जिन्होंने 2017 में टाइटल जीते फिर चाहे वो WWE के किसी भी शो पर हो, जैसे कि एन्जो अमोरे, ब्रे वायट, जिंदर महल और नटालिया । लेकिन कुछ ऐसे भी थे जिन्हें ये मौका इस साल नहीं मिला, पर वो अपना प्रयास जारी रखेंगे और 2018 में इस समय तक वो चैंपियन ज़रूर होंगे। आज हम ऐसे ही 5 रैसलर्स के बारे में आपको बताएंगे। इसे भी पढ़ें: यूनिवर्सल चैंपियन ब्रॉक लैसनर के लिए साल 2017 में हुई 5 अच्छी चीजें नाया जैक्स ये इकलौती ऐसी महिला रैसलर हैं जिन्होंने कम्पनी के किसी भी फॉर्मेट में एकल खिताब नहीं जीता है जबकि वो जुलाई 2016 से मेन रोस्टर का हिस्सा हैं। यहां देखने वाली बात ये है कि जबसे नाया ने रॉ पर अपना डेब्यू किया है तब से ये टाइटल 10 महिला रैसलर्स को मिल चुका है लेकिन नाया को नहीं। अब चूंकि WWE में असुका का दबदबा है और इसकी वजह से अगला चैंपियन शायद उन्हें ही बनाया जाए। अगर ऐसा होता है तो नाया को अगले साल स्मैकडाउन पर चले जाना चाहिए, ताकि वो चैंपियन बन सकें।