WWE रेसलिंग बिजनेस में टॉप पर हो सकती है, लेकिन अपनी बुकिंग के जरिए उसने काफी सारे रेसलर्स को बेकार किया है। जॉन मॉरिसन, शैल्टन बैजामिन, क्रिस मास्टर्स और ये लिस्ट काफी लंबी है।
फैन्स उम्मीद लगाते हैं कि इनमें से काफी सुपरस्टार रिंग में वापसी करेंगे। पिछले साल काफी अफवाह थी कि कर्ट एंगल WWE में वापसी कर सकते हैं। लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है।
काफी सारे रेसलर हैं जिनको हम चाहते हैं कि उनकी WWE में वापसी हो। लेकिन काफी सारे सुपरस्टार हैं जिनकी वापसी नहीं होनी चाहिए। आइए इस लिस्ट के जरिए 5 सुपरस्टार्स पर नजर डालते हैं जिनकी वापसी नहीं होनी चाहिए।
#1 सीएम पंक
सीएम पंक दर्शकों के बीच अभी भी बहुत ज्यादा फेमस है। पूरे अमेरिका में दर्शक उनका नाम पुकारते रहते हैं। ऐसे में उनको वापिस लाना कोई बुरा आइडिया नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। ऐसा नहीं है कि फैन्स उन्हें देखकर खुश नहीं होंगे लेकिन ये सीएम पंक के खुद के सिद्धांतों के खिलाफ होगा, जिसकी वजह से उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाई है।
WWE की प्रोडक्ट, हैल्थ चैक अप और काफी सारे मुद्दों की वजह से खुश नहीं होने के कारण उन्होंने WWE छोड़ी थी। उन्हें अपनी शादी के दिन टर्मिनेशन लेटर भी मिला था।
सीएम पंक WWE की काफी ज्यादा आलोचना करते हैं। ऐसे में उनका आलोचना करने के बाद वापिस आना उनके लिए ही बेकार साबित होगा और वो अपना फैन बेस खो देंगे।