WWE रेसलिंग बिजनेस में टॉप पर हो सकती है, लेकिन अपनी बुकिंग के जरिए उसने काफी सारे रेसलर्स को बेकार किया है। जॉन मॉरिसन, शैल्टन बैजामिन, क्रिस मास्टर्स और ये लिस्ट काफी लंबी है। फैन्स उम्मीद लगाते हैं कि इनमें से काफी सुपरस्टार रिंग में वापसी करेंगे। पिछले साल काफी अफवाह थी कि कर्ट एंगल WWE में वापसी कर सकते हैं। लेकिन अभी तक ऐसा कुछ नहीं हुआ है। काफी सारे रेसलर हैं जिनको हम चाहते हैं कि उनकी WWE में वापसी हो। लेकिन काफी सारे सुपरस्टार हैं जिनकी वापसी नहीं होनी चाहिए। आइए इस लिस्ट के जरिए 5 सुपरस्टार्स पर नजर डालते हैं जिनकी वापसी नहीं होनी चाहिए।
#1 सीएम पंक
सीएम पंक दर्शकों के बीच अभी भी बहुत ज्यादा फेमस है। पूरे अमेरिका में दर्शक उनका नाम पुकारते रहते हैं। ऐसे में उनको वापिस लाना कोई बुरा आइडिया नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं होना चाहिए। ऐसा नहीं है कि फैन्स उन्हें देखकर खुश नहीं होंगे लेकिन ये सीएम पंक के खुद के सिद्धांतों के खिलाफ होगा, जिसकी वजह से उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाई है। WWE की प्रोडक्ट, हैल्थ चैक अप और काफी सारे मुद्दों की वजह से खुश नहीं होने के कारण उन्होंने WWE छोड़ी थी। उन्हें अपनी शादी के दिन टर्मिनेशन लेटर भी मिला था। सीएम पंक WWE की काफी ज्यादा आलोचना करते हैं। ऐसे में उनका आलोचना करने के बाद वापिस आना उनके लिए ही बेकार साबित होगा और वो अपना फैन बेस खो देंगे।
#2 जैफ हार्डी
जैफ हार्डी पिछले दशक में टैग टीम और सिंगल्स में सबसे पॉपुलर सितारों में से एक थे। जैफ हार्डी को काफी सारे दिक्कतें हो सकती हैं वो WWE के थका देने वाले शैड्यूल का सामना करना कर पाएंगे। जैफ हार्डी को टीएनए में होना चाहिए क्योंकि वहां काम का लोड काफी कम होता है। हालांकि हार्डी 3 साल पहले TNA पर दिखे थे। कंपनी को ऐसे सुपरस्टार को आने के लिए नहीं कहना चाहिए जो कंपनी को पॉलिसी को ना माने।
#3 हल्क होगन
कंपनी में हल्क होगन का न होना अचंभे की बात हो सकती है, क्योंकि 80 के दशक में उन्होंने WWE को घर-घर में पहुंचाने में बहुत बड़ा योगदान दिया था। हालांकि उनकी लाइफ में बाद में आई दिक्कतों की वजह से उनकी छवि काफी धूमिल हुई। होगन कैमरे पर नस्लीय टिप्पणी करते पकड़े गए हैं, उनका अपने दोस्त की पत्नी के साथ सैक्स टेप सामने आया। उन्होंने जिन भी प्रोमोशन में काम किया, उन पर कंपनी के रेसलरों ने मेन इवेंट को प्रभावित करने के आरोप लगाए। नस्लीय टिप्पणी करने के बाद WWE ने उन्हें पूरी तरह से दूरी बना ली थी।
#4 विंस रूसो
रूसो कोई रेसलर नहीं बल्कि WWE क्रिएटिव मेम्बर थे। जिन्होंने अपने बेकार करियर मूव्स की वजह से खुद की रैपुटेशन को ठेस पहुंचाई। ऐसा कहा जाता है कि एटिट्यूड एरा की एजियर स्टोरीलाइन के पीछे वही थे। मनडे नाइट वॉर्स के बाद WCW में उन्हें साइन करना काफी बड़ा कदम था। WCW बुकर के तौर पर उनके आइडियाज़ काफी बेकार गए। 'थिंग्स ऑन पोल जैसे' शोज़ ने WCW की साख को गिरा दिया। उसके बाद WCW पूरी तरह से बेकार हो गई। उसके बाद उन्हें टीएनए के बुकर के तौर पर बुक किया गया। रूसो की वजह से TNA को नुकसान हुआ। WWE को उन्हें फिर कभी साइन नहीं करना चाहिए। क्योंकि वो कंपनी के बारे में काफी बार बुरा बोलते हुए देखे गए हैं।
#5 कार्लिटो
ऐसा नहीं है हम कार्लिटो को फिर से WWE में नहीं देखना चाहते। अपनी बातों और रिंग के अंदर शानदार मूव्स की वजह से वो काफी पॉपुलर थे। कार्लिटो ने स्मैकडाउन से अपना डैब्यू किया था। उन्होंने जॉन सीना को हराकर यूएस चैंपियनशिप का खिताब जीता था। उन्होंने अपनी पहले ही रॉ में इंटरकॉन्टिनेंट टाइटल जीता था। उन्होंने कार्लिटो कबाना नाम से टॉक शॉ होस्ट किया था। धीरे-धीरे कार्लिटो की चमक फीकी पड़ गई थी। कंपनी के आखिरी दिनों में उन्हें टेड डायबाइज जूनियर के सैथ हैंचमैन का रोल अदा किया कार्लिटो के WWE में फिर से न आने का कारण ये है कि कंपनी उन्हें उनकी काबिलियत के हिसाब से इस्तेमाल नहीं करेगी। ये काफी कम पैसों में वापसी करने की डील दी गई थी। कार्लिटो काफी टैलेंटेड है, उन्हें किसी दूसरे प्रॉफ़ेशन में भी सक्सैस मिल सकती है। लेखक- क्रिएटिव कंट्रोल, अनुवादक- विजय शर्मा