#2 जैफ हार्डी
जैफ हार्डी पिछले दशक में टैग टीम और सिंगल्स में सबसे पॉपुलर सितारों में से एक थे। जैफ हार्डी को काफी सारे दिक्कतें हो सकती हैं वो WWE के थका देने वाले शैड्यूल का सामना करना कर पाएंगे। जैफ हार्डी को टीएनए में होना चाहिए क्योंकि वहां काम का लोड काफी कम होता है। हालांकि हार्डी 3 साल पहले TNA पर दिखे थे। कंपनी को ऐसे सुपरस्टार को आने के लिए नहीं कहना चाहिए जो कंपनी को पॉलिसी को ना माने।
Edited by Staff Editor