#5 कार्लिटो
ऐसा नहीं है हम कार्लिटो को फिर से WWE में नहीं देखना चाहते। अपनी बातों और रिंग के अंदर शानदार मूव्स की वजह से वो काफी पॉपुलर थे। कार्लिटो ने स्मैकडाउन से अपना डैब्यू किया था। उन्होंने जॉन सीना को हराकर यूएस चैंपियनशिप का खिताब जीता था। उन्होंने अपनी पहले ही रॉ में इंटरकॉन्टिनेंट टाइटल जीता था। उन्होंने कार्लिटो कबाना नाम से टॉक शॉ होस्ट किया था। धीरे-धीरे कार्लिटो की चमक फीकी पड़ गई थी। कंपनी के आखिरी दिनों में उन्हें टेड डायबाइज जूनियर के सैथ हैंचमैन का रोल अदा किया कार्लिटो के WWE में फिर से न आने का कारण ये है कि कंपनी उन्हें उनकी काबिलियत के हिसाब से इस्तेमाल नहीं करेगी। ये काफी कम पैसों में वापसी करने की डील दी गई थी। कार्लिटो काफी टैलेंटेड है, उन्हें किसी दूसरे प्रॉफ़ेशन में भी सक्सैस मिल सकती है। लेखक- क्रिएटिव कंट्रोल, अनुवादक- विजय शर्मा