मनी इन द बैंक इस सोमवार को ऑल स्टेट एरीना, शिकागो से लाइव होगा। रॉ और स्मैकडाउन से कुल 8 सुपरस्टार्स ब्रीफकेस के लिए एक दूसरे का सामना करेंगे। मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट किसी सुपरस्टार को सुनहरा मौका तो देता ही है। इसके साथ-साथ इसके विजेता को काफी बड़ा पुश भी मिलता है। सालों से इसने यंगर टैलेंट्स को वर्ल्ड चैंपियन बनने में मदद की है। दुनिया भर से फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि कौन इस मुकाबले को जीतेगा और कौन नहीं।
#8 रुसेव: नहीं जीतने वाले
रूसेव उन दुर्लभ सुपरस्टारों में से एक हैं जो एक विलेन होने के बावजूद भी फैंस के पसंदीदा हैं। उन्होंने रैसलिंग फैंस को 'रूसेव डे' की शुरुआत के बाद से ही अलग लेवल तक पहुंचा दिया है। कुछ हफ्तों पहले उन्होंने ग्रेटेस्ट रॉयल रंबल में द अंडरटेकर का सामना किया था। आगे चलकर उन्होंने मैंस मनी इन द बैंक लैडर मैच में जगह पाने के लिए डेनियल ब्रायन को भी हराया था रूसेव एक सॉलिड मिड कार्ड रैसलर हैं लेकिन यह सोचना काफी मुश्किल है कि आने वाले समय में उन्हें WWE चैंपियनशिप के लिए पुश मिलेगा। इनकी मौजूदा स्टोरीलाइन एडन इंग्लिश और लाना के साथ चल रही है और ऐसा लगता है कि इन्हें आने वाले समय में चैंपियनशिप नही मिलने वाली।
#7 न्यू डे: नहीं जीतने वाले
न्यू डे टैग टीम डिवीज़न की सबसे शानदार टीम है और उन्हें फैंस काफी पसंद भी करते हैं। पैनकेक्स, डांस और उनकी रैसलिंग फैंस को हमेशा खुश कर देती है। मनी इन द बैंक में न्यू डे का एक सदस्य लैडर मैच में कंपीट करने वाला है। हम मैच से बस कुछ समय ही दूर हैं और हमें अभी तक नहीं पता कि वह सदस्य कौन होने वाला है। ऐसा लगता है कि उनमें से शायद ही कोई ही कोई जीतेगा।
#6 बॉबी रूड: नहीं जीतने वाले
सुपरस्टार शेक-अप के बाद बॉबी रूड को रॉ में लाया गया। उन्होंने काफी सारे सुपरस्टार्स का सामना भी किया। हालांकि यह कहना होगा कि उन्हें रॉ ब्रांड पर काफी फायदा हो रहा है। बॉबी कई शानदार मुकाबलों का हिस्सा भी रहे हैं और फैंस की तरफ से उन्हें काफी अच्छा सपोर्ट भी मिला है। हालांकि इस समय ऐसा नहीं लगता कि उन्हें चैंपियनशिप जीतने का कोई मौका मिलने वाला है।
#5 द मिज़: नहीं जीतने वाले
मिज़ WWE के टॉप सुपरस्टार्स में से एक हैं उनका हील किरदार, कमाल की माइक्रोफोन स्किल्स और स्टाइल को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। मिज़ पूर्व मनी इन द बैंक विजेता भी हैं और उन्होंने अपना ब्रीफकेस रैंडी ऑर्टन पर कैश-इन भी किया था ताकि वो WWE चैंपियन बन सकें। यह बात बताने की जरूरत नहीं है कि उन्होंने रैसलमेनिया 27 में जॉन सीना के खिलाफ सफलतापूर्वक अपनी चैंपियनशिप भी डिफेंड की थी। मनी इन द बैंक में लोगों की नजरें द मिज़ पर जरूर होंगी लेकिन शायद वह इस मैच को नहीं जीतेंगे।
#4 ब्रॉन स्ट्रोमैन: नहीं जीतने वाले
ब्रॉन स्ट्रोमैन को पिछले 1 साल के अंदर WWE में काफी सफलता मिली है। स्ट्रोमैन को फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। हालांकि मनी इन द बैंक कॉन्ट्रैक्ट का कॉन्सेप्ट ब्रॉन स्ट्रोमैन पर बिल्कुल सूट नहीं करता। उनके किरदार पर यह ब्रीफकेस तभी सूट करेगा जब वह कॉन्ट्रैक्ट को कैश-इन करने से पहले ही इस बात की जानकारी दें जैसा कि जॉन सीना ने CM पंक के खिलाफ किया था। हालांकि, इस स्टोरीलाइन से कॉन्ट्रैक्ट की वैल्यू कम हो जाएगी और ऐसा शायद ही होने वाला है।
#3 समोआ जो: जीत सकते हैं
समोआ जो WWE के अकेले ही ऐसे हील रैसलर हैं जिनके नाम की चैंट्स फैंस हमेशा उनकी एंट्रेंस के दौरान करते हैं। समोआ जो अपने प्रतिद्वंदी को अपनी शानदार रैसलिंग स्टाइल और खतरनाक कोकिना क्लच से हरा देते हैं। पूर्व TNA चैंपियन जिस चीज को भी पाना चाहता है वह उसे पाने के लिए सभी कुछ करता है और कोई उसे रोक नहीं पाता है और मनी इन द बैंक जीतना इनके किरदार पर काफी सूट भी करेगा।
#2 केविन ओवंस: जीत सकते हैं
केविन ओवंस रैसलमेनिया 34 के बाद रॉ ब्रांड पर आ गएं। कर्ट एंगल के उन्हें जॉब देने से इनकार करने के बाद ओवंस ने स्टैफनी मैकमैहन की मदद ली जिसके बाद से ही केविन और कर्ट एंगल का मेल नही बैठता है। केविन ओवंस और सैमी जेन अबतक एक टीम के तौर पर काम कर रहे थे। हालांकि मनी इन द बैंक में केविन अपने आप को एक मेन इवेंट प्लेयर के रूप में स्थापित करने की सोच रहे होंगे। कॉन्ट्रैक्ट को जीतने से ना केवल केविन कर्ट एंगल की परेशानियां बढ़ाएंगे, बल्कि वह ब्रॉक लैसनर के लिए एक परफेक्ट प्रतिद्वंदी भी साबित हो सकते हैं।
#1 फिन बैलर: जीत सकते हैं
फिन बैलर WWE के पहले यूनिवर्सल चैंपियन हैं। अपनी वापसी के बाद से ही उन्हें यूनिवर्सल चैंपियनशिप के लिए मौका नहीं मिला है जिसे उन्होंने कभी हारा नहीं था। मनी इन द बैंक में उनके पास एक मौका होगा यूनिवर्सल चैंपियनशिप को दोबारा से जीतने का। इसके अलावा इस साल उन्होंने रॉयल रंबल में 48-मिनट की शानदार परफॉर्मेंस भी दी थी। यह बात बताने की जरूरत नहीं है कि ग्रेटेस्ट रॉयल रम्बल में वह इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन बनने से कुछ ही इन्चेस दूर थे। कुछ हफ्तों पहले वह ब्रॉन स्ट्रोमैन को सिंगल्स मैच में हराने के काफी करीब भी पहुंच गए थे। काफी अच्छा होगा अगर यह दोनों लैडर पर आखिरी दो सुपरस्टार बचे और बैलर कॉन्ट्रैक्ट को जीत कर आ जाएं। लेखक- पुनीत कानुगा अनुवादक- ईशान शर्मा