5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने डेब्यू के सालों बाद WWE चैंपियनशिप जीती

WWEE सुपरस्टार जैफ हार्डी और रे मिस्टीरियो
WWEE सुपरस्टार जैफ हार्डी और रे मिस्टीरियो

#3 कोफी किंग्सटन- 4,093 दिनों बाद

कोफी किंग्सटन
कोफी किंग्सटन

2007 में ECW में काम करने के बाद उन्होंने मैनेजमेंट को काफी ज्यादा प्रभावित किया और इसके चलते उन्होंने 22 जनवरी 2008 को WWE में डेब्यू किया। इसके बाद उन्होंने रैंडी ऑर्टन और कोडी रोड्स जैसे सुपरस्टार्स के साथ काम किया और कई सारे अच्छे मैच दिए। कुछ समय बाद उन्हें द न्यू डे के साथ डाल दिया गया।

उन्होंने इस दौरान कई मौकों पर WWE की टैग टीम चैंपियनशिप जीती लेकिन वह कभी भी कंपनी की टॉप टाइटल को नहीं जीत पाए। कड़ी मेहनत और फैंस के सपोर्ट के बाद उन्हें WrestleMania 35 में डेनियल ब्रायन के खिलाफ WWE चैंपियनशिप के लिए मौका मिला। उन्होंने साल के सबसे बड़े इवेंट में चैंपियनशिप को जीता और पूरे शो को खास बनाया। उन्होंने अपने डेब्यू के 11 सालों बाद WWE चैंपियनशिप पर कब्जा किया था।