5 दिग्गज सुपरस्टार्स जिन्होंने अपने डेब्यू के सालों बाद WWE चैंपियनशिप जीती

WWEE सुपरस्टार जैफ हार्डी और रे मिस्टीरियो
WWEE सुपरस्टार जैफ हार्डी और रे मिस्टीरियो

#2 जैफ हार्डी- 5,305 दिनों बाद

जैफ हार्डी
जैफ हार्डी

जैफ हार्डी ने 1994 में हीथ डक्ट नाम से रेज़ार आमोन के खिलाफ डेब्यू किया था। लंबे समय तक जॉबर के रूप में काम करने के बाद 1998 में उन्हें अपने भाई मैट हार्डी का साथ मिला और उन्होंने टैग टीम डिवीज़न पर राज किया। जैफ हार्डी के हाई-फ्लाइंग मूव्स से यह तो साफ हो गया कि वह भविष्य में WWE चैंपियन जरूर बनेंगे।

कई सारे मौके मिलने के बाद भी वह चैंपियनशिप को नहीं जीत पाए। 2008 में Armageddon पीपीवी में WWE ने चैंपियनशिप के लिए ट्रिपल थ्रेट मैच बुक किया था जिसमें जैफ हार्डी, ऐज और ट्रिपल एच शामिल थे। इस मैच में हार्डी ने अपना फिनिशर लगाकर अपने डेब्यू के 14 सालों बाद WWE चैंपियनशिप जीती। यह उनके जीवन का सबसे ज्यादा यादगार पल था।

Quick Links