5 सुपरस्टार्स जिन्हें तुरंत ब्रांड बदलने की जरूरत है

<p>Enter caption</p><p>C

WWE का मेन रोस्टर तीन शोज से भरा हुआ है (रॉ, स्मैकडाउन और 205 लाइव) । तीनो शोज में काफी सारे काबिल सुपरस्टार्स हैं। रॉ में रोमन रेंस और सैथ रॉलिन्स जैसे सुपरस्टार्स हैं तो वहीं स्मैकडाउन में एजे स्टाइल्स और द मिज़ जैसे स्टार्स हैं और 205 लाइव में मुस्तफा अली और हिडियो इटामि अच्छा काम कर रहे हैं। जॉन सीना और द अंडरटेकर जैसे पार्ट टाइमर्स फ्री एजेंट्स हैं जिसका मतलब वह किसी भी ब्रांड में आकर काम कर सकते हैं। कुछ सुपरस्टार्स ऐसे भी हैं जिन्हें उनके ब्रांड में सफलता नहीं मिल रही है और एक ब्रांड चेंज से उनके लिए चीजें अच्छी हो सकती हैं। जानते हैं 5 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें तुरंत अपना ब्रांड बदलने की जरूरत है।


#5 चैड गैबल (रॉ से 205 लाइव)

जेसन जॉर्डन से अलग होने के बाद इन्होंने कुछ भी स्पेशल नहीं किया है। चैड को शेल्टन बेंजामिन के साथ टैग टीम में डाला गया लेकिन इससे भी ज्यादा फर्क नहीं पड़ा। इस साल के सुपरस्टार में गेबल को रॉ में ड्राफ्ट कर दिया गया लेकिन यह ब्रांड चेंज इन के लिए काफी बेकार साबित हुआ है। अब इन्हें एक जॉबर बना दिया गया है जिसे रॉ में दिखने तक का मौका नहीं मिलता है। अभी अफवाहें चल रही है कि इनको दोबारा से जेसन जॉर्डन के साथ मिला दिया जाएगा। गेबल एक अच्छे सुपरस्टार है और रॉ से 205 लाइव में जाने पर इन्हें फायदा ही होगा।

#4 द उसोज (स्मैकडाउन से रॉ)

<p>Enter caption</p><p>T

साल 2016 से द उसोज स्मैकडाउन लाइव ब्रांड का हिस्सा है और इन्हें शो के बड़े टैग टीम के तौर पर दिखाया जाता है। इन्होंने द न्यू डे, अमेरिकन अल्फा और कई टीम के साथ मिलकर शानदार मुकाबले दिए हैं। पिछले साल हैल इन ए सैल में न्यू डे के खिलाफ हुआ इनका मैच शानदार था। पिछले 2 सालों में उसोज कई बार टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किए हैं। हालांकि रॉ में जाने से ये दोनों और भी दिलचस्प बन सकते हैं। दोनों रैसलर्स रिंग के अंदर और माइक, दोनों पर अच्छा काम कर लेते हैं और इन्हें रॉ में डालने से काफी फायदा भी हो सकता है।

#3 बॉबी रूड ( रॉ से स्मैकडाउन लाइव)

Bobby Roode

जब बॉबी रूड पिछले साल स्मैकडाउन लाइव में आए थे ये तय था कि इन्हें NXT और TNA के मुकाबले इतना अच्छा पुश नहीं मिलेगा। लेकिन, रूड ने ब्लू ब्रांड में रहते हुए डॉल्फ जिगलर के साथ दुश्मनी की और US टाइटल भी जीता और वह सर्वाइवर सीरीज में टीम स्मैकडाउन का हिस्सा भी रहे। हालांकि, इन्हें रॉ में डालना गलत निर्णय था। यहां पर इन्हें किसी अच्छी दुश्मनी में भी नहीं डाला जा रहा है। लेकिन दोबारा से ब्रांड बदलने पर रूड को सफलता मिल सकती है। स्मैकडाउन में कई ऐसे सुपरस्टार्स हैं जिनके साथ मिलकर रूड एक अच्छी दुश्मनी कर सकते हैं।

#2 द बार (स्मैकडाउन लाइव से रॉ)

E

शेमस और सिजारो ने साल 2016 में 7 शानदार मुकाबले दिए थे और इस सीरीज के विजेता को आने वाले समय में टाइटल शॉट मिलने वाला था। लेकिन ये सीरीज ड्रा के साथ खत्म हुई जिसके कारण दोनों को एक टीम में डालकर उन्हें टैग टीम चैंपियनशिप के लिए मौका दिया गया। इस टीम को शुरुआत में काफी दिक्कतें हुईं लेकिन बाद में चलकर द बार काफी सफल रही। इन दोनों ने मिलकर कई बार टैग टीम चैंपियनशिप जीती और द शील्ड, ब्रॉन स्ट्रोमैन, द हार्डी बॉयज़ के साथ मिलकर शानदार मुकाबलें भी दिए। इस साल के सुपरस्टार शेक-अप में इन्हें स्मैकडाउन में डाल दिया गया लेकिन यहां पर इन्हें इतनी सफलता नहीं मिल रही है। इन्हें दोबारा से रॉ में डालने पर चीजें बदल सकती हैं।

#1 फिन बैलर (रॉ से स्मैकडाउन)

Fin

जब साल 2016 के ब्रांड स्प्लिट में फिन बैलर को रॉ में डाला गया औए तब से लोगों को इनसे काफी उम्मीदें थी।इन्होंने आते ही फेटल-4-वे मैच जीता और रोमन रेंस को हराकर समरस्लैम में यूनिवर्सल टाइटल के लिए सैथ रॉलिन्स का सामना भी किया। इन्होंने समरस्लैम में टाइटल जीता लेकिन वह मैच के दौरान चोटिल हो गए जिसके कारण उन्हें अपनी चैंपियनशिप वापस लौटानी पड़ी। अपनी वापसी के बाद से ही इनका इस्तेमाल गलत तरीके किया जा रहा है। इन्हें स्मैकडाउन के डालने से चीजें बदल सकती हैं। वहां ऐसी कई स्टोरीलाइन्स हैं जिनमें बैलर को शामिल किया जा सकता है। लेखक- अली सिद्दीकी; अनुवादक- आरती शर्मा

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications