#4 द उसोज (स्मैकडाउन से रॉ) साल 2016 से द उसोज स्मैकडाउन लाइव ब्रांड का हिस्सा है और इन्हें शो के बड़े टैग टीम के तौर पर दिखाया जाता है। इन्होंने द न्यू डे, अमेरिकन अल्फा और कई टीम के साथ मिलकर शानदार मुकाबले दिए हैं। पिछले साल हैल इन ए सैल में न्यू डे के खिलाफ हुआ इनका मैच शानदार था। पिछले 2 सालों में उसोज कई बार टैग टीम टाइटल्स अपने नाम किए हैं। हालांकि रॉ में जाने से ये दोनों और भी दिलचस्प बन सकते हैं। दोनों रैसलर्स रिंग के अंदर और माइक, दोनों पर अच्छा काम कर लेते हैं और इन्हें रॉ में डालने से काफी फायदा भी हो सकता है।
Edited by Staff Editor