चैंपियनशिप बेल्ट होने के बावजूद WWE ने इन रैसलर्स को किया रिलीज़।
Advertisement
कोई भी प्रो-रैसलर एक चैम्पियनशिप जीतने के लिए वर्षों तक कड़ी मेहनत करता है। अगर यह एक बड़े प्रमोशन में होता है, तो इसे रैसलिंग इतिहास में स्वर्णित किया जाता है।
हालांकि, कई बार ऐसा भी होता है कि किसी कारण या किसी अन्य रैसलर्स के लिए चैम्पियनशिप छोड़ दिया जाता है। हाल ही में एंज़ो अमोरे को निलंबित कर दिया गया जबकि वे एक क्रूज़रवेट चैंपियन भी थे। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि एक चैंपियन को एक प्रमुख रैसलिंग प्रमोशन से बाहर कर दिया गया और वो उस दौरान चैंपियन था।
आइए बात करते हैं ऐसे ही पांच सुपरस्टार्स की जो टाइटल के विजेता रहने के साथ ही कंपनी से बाहर हो गए।
#5 मेंग
टोंगा फिफिता को WCW में मेंग के नाम से और WWE में हाकु के रूप में जाना जाता था। मेंग की टफनेस और बिज़नेस की साख बचाने के बारे में उनके साथी और दिग्गजों कई कहानी सुनाते हैं। WCW के साथ मेंग साप्ताहिक डील में शामिल रहे।
इसका मतलब यह था कि कम्पनी के साथ लम्बे वक्त के लिए कॉन्ट्रैक्ट में शामिल नहीं थे और वे सप्ताह में एक दिन रैसलिंग करते थे और उसके लिए उन्हें पैसा दिया जाता था। WCW के बिज़नेस से बाहर होने से पहले मेंग को WCW सिन में हार्डकोर चैंपियनशिप मिला।
हालांकि लगभग एक हफ्ते बाद ही मेंग रॉयल रम्बल में हाकु के तौर पर शामिल हुए और हार्डकोर चैंपियनशिप को खाली घोषित कर दिया गया। इसके एक हफ्ता बाद विन्स मैकमैहन कंपनी को लेकर आ गए और WCW बंद हो गया।