#4 अलुंड्रा ब्लैज
मडुसा जिन्हें हम अलुंड्रा ब्लैज के तौर पर जानते हैं, वे तीन बार की WWE विमेंस चैंपियन रहने के साथ-साथ WCW क्रूजरवेट चैंपियन बनने वाली पहली महिला रैसलर थीं। ब्लैज विमेंस डिवीज़न के पायनियर्स में से एक थीं। जब विन्स मैकमैहन इनको कंपनी में लेकर आए तो इनके इर्द-गिर्द ही विमेंस रैसलिंग घूमा करती थी। 1995 में जब वे तीसरी बार विमेंस चैंपियन जीतने वालीं थीं तभी विन्स ने आर्थिक स्थिति खराब होने की वजह इन्हें बाहर कर दिया। ब्लैज ने कभी औपचारिक रूप से टाइटल नहीं छोड़ा, और वे चैंपियनशिप के साथ उस समय के सबसे विवादास्पद WCW मंडे नाइट्रो पर दिखाई देती थीं। मडुसा के लाइव टीवी पर WWE महिला चैम्पियनशिप छोड़ने के बाद से यह टाइटल अगले तीन सालों तक खाली रहा।
Edited by Staff Editor