#3 चायना
चायना रॉयल रम्बल मैच में शामिल होने होने के साथ-साथ दो बार की इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियन जीतने वाली पहली महिला थीं। वे WWE टाइटल के लिए नंबर वन कन्टेंडर में शामिल होने वाली पहली महिला रैसलर थीं। रैसलमेनिया एक्स-7 में WWE विमेंस चैंपियनशिप जीतने के बाद चायना लिटा के खिलाफ जजमेंट डे के दिन टाइटल डिफेंड करने में सफल रहीं। हालांकि इसके बाद उनकी पर्सनल लाइफ में उथल-पुथल देखने मिली और उनके बॉयफ्रेंड ट्रिपल एच स्टेफनी मैकमैहन के करीब आ गए। इसके बाद इन दोनों के बीच ब्रेक अप भी हो गया। चायना के कंपनी छोड़ने के कई कारण बताए जाते हैं। लेकिन वे एक बार विन्स से मिली और उसके बाद उन्हें कंपनी छोड़ने को कह दिया गया। चायना के कंपनी छोड़ने के बाद सर्वाइवर सीरीज में ट्रिश स्ट्रैटस के रूप में एक नया चैंपियन मिला।
Edited by Staff Editor