#2 क्रिस बेन्वा
2007 में जिस तरह की घटनाएं क्रिस बेन्वा के साथ हुईं, इससे उनके रैसलिंग करियर को काफी नुकसान झेलना पड़ा। हालांकि इसके बाद भी एक वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन के तौर पर उनका नाम इतिहास में लिखा जाएगा। 90 के दशक में उन्होंने नार्थ-अमेरिका के सभी प्रमुख प्रमोशनस के साथ काम किया। लेकिन WCW ने उन्हें WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियन मानने से साफ़ तौर पर इंकार कर दिया। यह खिताब उन्होंने सौलेड आउट में जीता था। बेन्वा ने नैंसी से विवाह कर लिया जो पहले केविन सलिवन की पत्नी थीं। इस वजह से बेन्वा और सलिवन स्टोरीलाइन में भी शामिल हो गए। इसके बाद नैंसी और सलिवन के बीच तलाक भी हो गया। जब केविन को प्रमोट कर हेड बुकर बनाया गया तो इससे बेन्वा काफी नाखुश हुए और जब केविन और WCW मैनेजमेंट ने बेन्वा को मनाने के लिए 2000 WCW वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप का खिताब रखा, तब तक उन्होंने WCW छोड़ने का मन बना लिया था।