WWE में सुपरस्टार शेक-अप सबसे कड़े फैसलों में से एक होता है। किसी भी एक ब्रांड के रैसलर की दूसरे ब्रांड के रैसलर से भिड़ंत, हमें शायद एक या दो बार ही देखने को मिलती है। लेकिन यह एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहां दोनों ब्रांड के रैसलर्स मिलते हैं और उनके आगे का भाग्य तय होता है। इस साल अगर कुछ सुपरस्टार्स के भाग्य ने उनका साथ नहीं दिया तो उनकी नाव डूब सकती है। आइए गौर करते हैं ऐसे ही कुछ सुपरस्टार्स पर जो इस साल बली का बकरा बन सकते हैं।
#5 चैड गैबल और शेल्टन बेंजामिन
रॉ डिवीज़न इस वक्त टैग-टीम से भरा हुआ है। द वोकन वाइट्स', 'द बार', 'द रिवाइवल' और 'ऑथर्स ऑफ पेन' लोगों को लुभाने के लिए काफी हैं। अगर चैड गैबल और शेल्टन बेंजामिन स्विच करते हैं तो वे शायद ही कभी टीवी पर दिखाई देंगे। इस बात को कोई नकार नहीं सकता कि इनका स्मैकडाउन लाइव पर जर्नी काफी प्रभावहीन रहा है। इन सुपरस्टार्स के प्रतिभा से कभी न्याय नहीं हुआ। अगर गैबल के मेंटर के रूप में बेंजामिन दिखाई दें तो इससे इन दोनों को फायदा हो सकता है ।
#4 जिंदर महल
आधुनिक युग के आत्मघोषित महाराजा जिंदर महल पिछले साल महज एक रात में जॉबर से वर्ल्ड चैंपियन बन गए। कम्पनी में कई ऐसे रैसलर्स हैं जिनकी इन-रिंग स्किल जिंदर से बेहतर है। इस वजह से इनके चैंपियन बनने की बात दर्शकों को नहीं पची। WWE इंडियन प्रोजेक्ट को लेकर काफी सीरियस है। भले ही अमेरिकन फैन्स को जिंदर प्रभावित न कर सके लेकिन भारतीय दर्शकों के लिए वे हीरो की तरह हैं। भारत में उनके इस छवी को बनाए रखने के लिए उन्हें बी-शो से जोड़े रखने में ही भलाई है। फिलहाल उन्हें स्मैकडाउन लाइव पर मिड-कार्ड चैंपियन बनाकर उन्हें अपनी कद-काठी बनाने का मौका मिलना चाहिए।
#3 बॉबी रूड
बॉबी रूड का मेन रोस्टर पर डेब्यू तो अच्छा रहा लेकिन वे प्रभाव छोड़ने में असफल रहे। अपने आगमन को छोड़कर वे किसी अन्य तरीके से दर्शकों को लुभाने में असफल रहे। यूएस टाइटल जीतने के बाद ऐसा लगा जैसे बॉबी रूड को लेकर WWE काफी सीरियस है, लेकिन इसके विपरीत उनका हील टर्न होते हुए दिखाई नहीं दिया। यूनिवर्सल चैंपियन की गैरमौजूदगी की वजह से रॉ में मिड-कार्ड चैंपियन बहुत बड़ा रोल अदा करता है, लेकिन रूड अभी उस कद के रैसलर नहीं हैं। बेहतर होगा कि उन्हें हील में परिवर्तित किया जाए, इससे उनके स्टेटस को काफी फायदा होगा। इसके बाद वे कम से कम डेनियल ब्रायन और एजे स्टाइल्स को चैलेंज तो कर सकेंगे।
#2 डॉल्फ जिगलर
जिगलर का 2017 में रन काफी पेचीदा रहा। उनके रन की शुरुआत अपोलो क्रूज और कलिस्टो के अर्थहीन मैच के साथ हुई और इसका अंत यूएस टाइटल गंवाने के साथ हुआ। जिगलर के साथ सबसे बड़ी बात यह है कि वे अपने आप में हमेशा सुधार करते रहते हैं। मेन रोस्टर पर वे कई रैसलर्स के करियर बनाने काफी अहम साबित होते हैं। इनमें से कई तो रॉ पर अच्छे तरीके से स्थापित हो गए हैं। लेकिन ऐसा प्रतीत होता है की WWE उनको चैंपियन नहीं बनाना चाहता।
#1 सैथ रॉलिंस
हम पहले ही बात कर चुके हैं कि कोई सुपरस्टार एक रोस्टर से किसी दूसरे रोस्टर में जाकर कैसे बली का बकरा बन सकता है। लेकिन अगर इससे किसी को फायदा होगा तो वो रॉलिंस हैं। मिज़ की तरह रॉलिंस भी रॉ मिडकार्ड को काफी प्रभावशाली तरीके से लीड करेंगे। रॉ मिडकार्ड चैंपियन का रोल काफी महत्वपूर्ण होता है और इस रोल में रॉलिंस से बेहतर कोई और सुपरस्टार नहीं हो सकता। उनका स्मैकडाउन में शिफ्ट होना तर्कहीन साबित होगा। लेखक: प्रोरेसलिंगगीक, अनुवाद: तनिष्क