#1 सैथ रॉलिंस
Ad
हम पहले ही बात कर चुके हैं कि कोई सुपरस्टार एक रोस्टर से किसी दूसरे रोस्टर में जाकर कैसे बली का बकरा बन सकता है। लेकिन अगर इससे किसी को फायदा होगा तो वो रॉलिंस हैं। मिज़ की तरह रॉलिंस भी रॉ मिडकार्ड को काफी प्रभावशाली तरीके से लीड करेंगे। रॉ मिडकार्ड चैंपियन का रोल काफी महत्वपूर्ण होता है और इस रोल में रॉलिंस से बेहतर कोई और सुपरस्टार नहीं हो सकता। उनका स्मैकडाउन में शिफ्ट होना तर्कहीन साबित होगा। लेखक: प्रोरेसलिंगगीक, अनुवाद: तनिष्क
Edited by Staff Editor