5 WWE सुपरस्टार्स जिन्हें ब्रांड बदलने के बाद अच्छा पुश मिल जाएगा

Bayley won't have any problem if she goes to the blue brand

रैसलमेनिया के शानदार समापन के बाद अब बारी है सुपरस्टार शेकअप की। सुपरस्टार शेकअप में अब बस एक-दो ही दिन बाकी रह गया है। सुपरस्टार शेकअप कंपनी का सबसे महत्वपूर्ण इवेंट होता है जिसमें कंपनी WWE सुपरस्टार के ब्रांड को बदल देती है। सभी सुपरस्टार्स का भविष्य इस बात पर निर्भर करता है कि वह किस ब्रांड पर परफॉर्म करेंगे। सैमी जेन, जेसन जॉर्डन ऐसे कुछ सुपरस्टार हैं, जिनका ब्रांड बदलने के बाद उनका WWE में करियर आगे बढ़ा है। अगर ये सुपरस्टार अपना ब्रांड बदलते हैं तो निश्चित रुप से वह टॉप पर जा सकते हैं। इसी कड़ी में 5 ऐसे सुपरस्टार्स के बारे में बात करेंगे जिन्हें सुपरस्टार शेकअप में ब्रांड बदलने के बाद पुश मिल जाएगा। जैसा कि हमने कई बार देखा है कि सुपरस्टार शेकअप के बाद सुपरस्टार को पुश अपने आप मिल जाता है। हम उम्मीद करते हैं कि इन सुपरस्टार्स को भी ब्रांड बदलने के बाद पुश मिलेगा।

बेली

रैसलमेनिया 33 के बाद से बेली का साल 2017 बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। बेली ने जल्द ही समरस्लैम पर एलेक्सा ब्लिस के हाथों टाइटल गंवा दिया। इसके बाद उनके कैरेक्टर में कुछ खास देखने को नहीं मिला। बेली को अपने कैरेक्टर को बदलने के लिए ब्रांड बदलने की जरुरत है। WWE उन्हें पहले ही हील के रुप में बदलने के संकेत दे चुका है। अगर ऐसा होता है तो फिर उन्हें इसके साथ ब्लू ब्रांड पर जाना चाहिए।

इलायस

Will Smackdown walk with Elias?

NXT से मेन रोस्टर में आने के बाद इलायस की सफलता कम नहीं हुई। किसी को उम्मीद नहीं थी कि रॉ पर फैंस उनके सैगमेंट को पसंद करेंगे हालांकि बावजूद इसके वह अपर कार्ड स्टार बनने में कामयाब नहीं हुए हैं। इलायस को ब्रांड बदलने की जरुरत है। स्मैकडाउन में इस समय मिड-कार्ड कोई बहुत खास नहीं हैं ऐसे में इलायस को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट करने के अलावा कोई विक्लप नहीं है।

फिन बैलर

Enter captio

साल 2017 में ऐसा लगा जैसे फिन बैलर ने खुद को खो दिया। क्योंकि जैसे ही हमें लगता है कि उन्हें पुश मिलने वाला है वैसे ही जल्द ही नीचे गिर जाते हैं। हालांकि WWE ने रैसलमेनिया पर उन्हें भेजा लेकिन यहां भी सैथ रॉलिंस के साथ गए। हमारे ख्याल से इस बात की कहने की कोई जरुरत नहीं है कि फिन को एक और मौका देना चाहिए और इसके लिए उन्हें ब्रांड बदल कर कई ड्रीम मैचों में शामिल होना पड़ेगा।

ल्यूक गैलोज एंड कार्ल एंडरसन

Will they leave behind the leader of the Balor Club?

सुपरस्टार शेकअप के दौरान बैलर क्लब अलग होगा इसकी काफी कम ही उम्मीद है। अभी तक वह अपनी क्षमता से नज़र नहीं आए हैं और ऐसे में उन्हें अलग ये बहुत जल्दबाजी होगा।

पहले राउंड में उनका एलिमिनेशन ये दर्शाता है कि WWE रॉ क्रिएटिव टीम को उनमें ज्यादा दिलचस्पी नहीं है। ऐसे में उन्हें जल्द ही ब्रांड बदलने की सख्त जरूरत है।

डेनियल ब्रायन

It is only a matter of time when Daniel Bryan will switch to Raw

अभी तक हमने जिन चार सुपरस्टार्स की बात की जिन्हें ब्रांड बदलने की जरुरत है और इससे इन्हें पुश मिलेगा। लेकिन यहां पर डेनियल ब्रॉयन ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके ब्रांड बदलने के बाद ब्रांड को ही फायदा मिलेगा। हमारे ख्याल से स्मैकडाउन पर डेनियल के लिए एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा ही प्रतिद्वंदी होंगे ऐसे मे डेनियल ब्रॉयन को ब्रांड बदल कर रॉ पर आ जाना चाहिए। रॉ पर डेनियल के पास ड्रीम मैच देने के लिए विकल्प बढ़ जाएंगे। लेखक: प्रो रैसलिंग गीक, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications