इलायस
NXT से मेन रोस्टर में आने के बाद इलायस की सफलता कम नहीं हुई। किसी को उम्मीद नहीं थी कि रॉ पर फैंस उनके सैगमेंट को पसंद करेंगे हालांकि बावजूद इसके वह अपर कार्ड स्टार बनने में कामयाब नहीं हुए हैं। इलायस को ब्रांड बदलने की जरुरत है। स्मैकडाउन में इस समय मिड-कार्ड कोई बहुत खास नहीं हैं ऐसे में इलायस को स्मैकडाउन में ड्राफ्ट करने के अलावा कोई विक्लप नहीं है।
Edited by Staff Editor