डेनियल ब्रायन
अभी तक हमने जिन चार सुपरस्टार्स की बात की जिन्हें ब्रांड बदलने की जरुरत है और इससे इन्हें पुश मिलेगा। लेकिन यहां पर डेनियल ब्रॉयन ऐसे सुपरस्टार हैं जिनके ब्रांड बदलने के बाद ब्रांड को ही फायदा मिलेगा। हमारे ख्याल से स्मैकडाउन पर डेनियल के लिए एजे स्टाइल्स और शिंस्के नाकामुरा ही प्रतिद्वंदी होंगे ऐसे मे डेनियल ब्रॉयन को ब्रांड बदल कर रॉ पर आ जाना चाहिए। रॉ पर डेनियल के पास ड्रीम मैच देने के लिए विकल्प बढ़ जाएंगे। लेखक: प्रो रैसलिंग गीक, अनुवादक: रोहित श्रीवास्तव
Edited by Staff Editor