#4 असुका और नाया जैक्स
यहां पर हम दोनों को बराबर मौका देंगे क्योंकि दोनों महिलाओं के पास पूरे डिवीज़न में सबसे अच्छा प्रदर्शन करने की काबिलियत है। रॉयल रम्बल में सबसे अच्छी बात होगी असुका की स्ट्रीक न तोड़ना। लेकिन वहीं दूसरी ओर स्मैकडाउन विमेंस डिवीज़न अच्छी शेप में नहीं है और वहां पर काम की ज़रूरत है।
इसलिए मैच में आस्का को इस तरह से बाहर करना होगा जिससे उनके स्ट्रीक पर कोई असर न पड़े। ये वो अपने से बड़ी रैसलर नाया जैक्स से लड़कर कर सकती हैं। मैच में ऐसा लम्हा आ सकता है जब दोनों की भिड़ंत हो और नाया, असुका को इतना मार दें कि वो मैच लड़ने लायक न बचे जिसकी वजह से उन्हें बाहर जाना पड़े।
पिछले हफ्ते असुका ने नाया के पैर पर हमला किया जिसका बदला वो असुका से ले सकती है और इसमें उनकी खास दोस्त एलेक्सा ब्लिस भी मदद करेंगी। इस तरह से आस्का की स्ट्रीक भी बची रह सकती है।