#3 शिंस्के नाकामुरा
अगर हम ये समझकर चले कि रोमन रेन्स एलिमिनेशन चैम्बर जीतकर ख़िताब की ओर जाएंगे तो रॉयल रम्बल पर शिंस्के नाकामुरा के जीत के दरवाजे खुल जाते हैं। इससे एक बात भी साफ हो जाएगी कि केविन ओवंस और सैमी जेन भी को-चैंपियंस नहीं होंगे। जिसके बाद नाकामुरा, एजे स्टाइल्स को रैसलमेनिया के मंच पर ख़िताब के लिए चुनौती देंगे।
ब्लू ब्रांड के पास ज्यादा विकल्प मौजूद नहीं हैं। इसलिए नाकामुरा ही स्टाइल्स के ख़िताब को चुनौती दे सकते हैं। इसके पहले रम्बल की मदद से अपर मिडकार्ड स्टार को मुख्य इवेंट में लाया जाता था। शिंस्के नाकामुरा भी आज इसी स्थिति में खड़े हैं।
नाकामुरा फेस हैं और इसलिए उनकी जीत दर्शक पसंद करेंगे। वहीं नाकामुरा और स्टाइल्स की भिड़ंत भी एक ड्रीम मैच है जिसे ढेर सारे दर्शक देखना पसंद करेंगे।
Edited by Staff Editor