#2 डैनियल ब्रायन
चाहे बात एजे स्टाइल्स की हो, केविन ओवंस, सैमी जेन या फिर शेन मैकमैहन की, डैनियल ब्रायन हर एक एक के साथ कहीं न कहीं जुड़े थे।
डैनियल ब्रायन मैच में एंट्री कर के स्टाइल्स को हरवा सकते हैं तो वहीं वो मैच का हिस्सा बनकर हैंडीकैप मैच को टैग टीम मैच में बदल सकते हैं। इससे स्टाइल्स के गिमिक पर कोई असर नहीं पड़ेगा।
लेकिन अगर डैनियल ब्रायन रॉयल रम्बल का हिस्सा बन गए तो? अगर ऐसा हुआ तो स्टोरीलाइन और मैचेस के लिए ढेर सारे विकल्प खुल सकते हैं। ब्रायन हील टर्न की ओर इशारा कर रहे हैं जिसे देखते हुए उनका मैच का हिस्सा बनते हुए बड़ा उल्टफेर करने की उम्मीद है।
Edited by Staff Editor