#1 रोंडा राउज़ी
रोंडा राउज़ी को हम सालों से जानते हैं। वो WWE के कई सेगमेंट का हिस्सा रही हैं। रैसलमेनिया 31 पर द रॉक के साथ मिलकर उन्होंने ट्रिपल एच और स्टेफ़नी मैकमैहन की जमकर धुलाई की थी। हाल ही में खबर आ रही है कि वो WWE के परफॉरमेंस सेंटर में ट्रेनिंग कर रही है और रॉयल रम्बल में एंट्री कर सकती हैं। ये अपने आपने आप मे बड़ी बात है और अगर ये हुआ तो दर्शकों की खुशी का ठिकाना नहीं होगा। अगर वो रम्बल मैच का हिस्सा बनती है तो उन्हें जीतने से कोई नहीं रोक सकता। ऊपर हमने असुका और नाया जैक्स का जिक्र किया था जिसमें असुका की स्ट्रीक बची रहेगी। स्मैकडाउन में ख़िताब को चुनौती देने वालों की भारी कमी है और रोंडा इस कमी को पूरा कर सकती हैं। लेखक: एंथोनी, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor