केविन ओवंस
केविन ओवंस शायद WWE के पोस्टर बॉय न बनें, लेकिन उनमें मेन इवेंट सुपरस्टार बनने की पूरी क्षमता है। ट्रिपल एच ने केविन ओवंस को रोस्टर पर अपनी क्षमता दिखाने के कई मौके दिए हैं। ओवंस का मेन रोस्टर डेब्यू तो आपको याद होगा जहां उन्होंने जॉन सीना को हराया। केविन ओवंस स्मैकडाउन पर सैमी जेन के साथ स्टोरीलाइन में शामिल है और अगर इसमें ट्रिपल एच का क्रिएटिव दिमाग लग जाए तो यह स्टोरीलाइन एक नए स्तर तक जाएगी।
Edited by Staff Editor