शिंस्के नाकामुरा
ट्रिपल एच जानते हैं कि शिंस्के नाकामुरा कंपनी के लिए जापान से क्या ला सकते हैं। इसी का नतीजा है कि किंग्स ऑफ स्ट्रांग स्टाइल शिंस्के नाकामुरा ने साल 2018 का रॉयल रंबल मैच जीता। इस जीत के साथ शिंस्के नाकामुरा ने रैसलमेनिया 34 के लिए टिकट कटा लिया है। हालांकि नाकामुरा अभी तक रिंग की क्षमता से प्रभावित नहीं कर पाएं है। NXT में उन्होंने सैमी जेन के साथ डेब्यू मैच में शानदार परफॉर्मेंस दी थी। ट्रिपल एच के कंपनी में बॉस बनने के बाद नाकामुरा को जरुर फायदा होगा।
Edited by Staff Editor