Royal Rumble 2019: 5 सुपरस्टार्स जो पीपीवी में नजर नहीं आ सकते हैं 

Enter caption

WWE एक बार फिर नए साल में रॉयल रंबल की धमाकेदार तैयारी में जुटा है। 27 जनवरी 2019 को रॉयल रंबल का 32वां संस्करण आयोजित होना है। इस पे-पर-व्यू इवेंट में इस बार ब्रॉक लैसनर वापसी कर रहे हैं जो फिन बैलर के खिलाफ अपना टाइटल बचाने की हर कोशिश करेंगे। दूसरी तरफ एजे स्टाइल भी डेनियल ब्रायन के खिलाफ भिड़ंत में एक बार फिर WWE चैंपियनशिप जीतने की फिराक में होंगे।

उधर, रॉ महिला चैंपियनशिप में रोंडा राउजी साशा बैंक्स के खिलाफ अपने खिताब का बचाव करने उतरेंगी तो बैकी लिंच स्मैकडाउन महिला चैंपियन बनने के लिए असुका के खिलाफ लड़ेंगीं।

हालांकि सबसे ज्यादा जिस मैच का इंतजार साल के शुरू होते ही WWE फैंस को है वह है 30 पुरुष और 30 महिलाओं के बीच रॉयल रंबल मैच।

रॉयल रंबल साल का पहला पे-पर-व्यू (पीपीवी) मैच होता है। साथ ही साल के अगले मुकाबले और रैसलमेनिया के लिए यहीं से एक नई स्टोरीलाइन शुरू होगी और कई ने दुशमन भी। रॉयल रंबल को नए सुपरस्टार्स के आगमन के लिए जाना जाता है और इस साल भी यह चर्चा है कि केनी ओमेगा WWE को साइन करने वाले हैं और इस बार के रॉयल रंबल में उनकी उपस्थिति दिख सकती है।

हालांकि कुछ ऐसे भी सुपरस्टार्स है जो इस बार रॉयल रंबल में नहीं दिखेंगे। जानते हैं ऐसे ही पांच सुपरस्टार्स के बारे में..

#5. द अंडरटेकर

Enter caption

जैसा की हम पहले से ही देख रहे हैं कि द अंडरटेकर प्रो रैसलिंग की दुनिया से ज्यादातर समय दूर ही हैं। कभी कभार ही वह किसी मैच में दिखते हैं। रॉयल रंबल में भी उनके दिखने या रिंग में उतरने की संभावना न के बराबर ही है। उन्होंने पिछले दशक में केवल एक बार 2017 के रॉयल रंबल में भाग लिया है।

नए साल के इस पहले पीपीवी मैच में भी इसकी पूरी संभावना है कि वह रिंग में नहीं उतरे। साथ ही यह भी संभावना है कि पूरे साल वह रिंग से दूर रहेंगे। इसका कारण है कि अभी तक मेन रोस्टर में उनका किसी के साथ कोई बेहतर स्टोरीलाइन देखने को नहीं मिली है।

WWE में उनका आखिरी मैच क्राउन ज्वेल मैच था जिसमें वह केन के साथ उतरे थे। इस मैच में उन्हें शॉन माइकल और ट्रिपल एच से हार का सामना करना पड़ा था।

#4. ट्रिपल एच

Enter caption

ट्रिपल एच इस बार रॉयल रंबल में रैसलिंग करने के बजाए अन्य कुछ और जिम्मेदारियां निभाते हुए दिख सकते हैं। द अंडरटेकर के साथ क्राउन ज्वेल मैच के दौरान ट्रिपल का पैक्टोरियल मांसपेशियों में खिंचाव आ गया था इसके कारण उन्हें नवंबर में एक सर्जरी भी करानी पड़ी। अब इतनी जल्दी उनका घाव भर जाए और वह रैसलिंग के लिए तैयार हो जाए यह तो नामुमकिन ही लगता है। इसका मतलब है कि वह शो में पीछे से कुछ करते हुए नजर आ सकते हैं।

ट्रिपल एच ने स्टेफनी मैकमैहन, शेन और WWE के चेयरमैन विंसे मैकमैहन के साथ रॉ और स्मैकडाउन पर कब्जा जमा लिया है। इसकी घोषणा भी पहले ही हो चुकी है। तो अब ये सभी अथॉरिटी मेंबर के तौर पर इन दोनों ही शो में दिखेंगे और साथ ही रॉयल रंबल में भी दिख सकते हैं।

उम्मीद है कि हम उन्हें रैसमेनिया में रिंग में चुनौती पेश करते दिखेंगे। इसमें उनका मुकाबला बतिस्ता के साथ हो सकता है।

#3. शॉन माइकल्स

Enter caption

शॉन माइकल्स भी उस क्राउन ज्वेल मैच का हिस्सा थे जिसमें ट्रिपल एच ने द अंडरटेकर को हराया था। शॉन माइकल्स भी इस बार रॉयल रंबल में नहीं दिखेंगे। इसका मुख्य कारण उनकी रैसलिंग क्षमता और उम्र है।

53 साल के माइकल्स 8 साल में पहली बार क्राउन ज्वेल में उतरे थे। इससे पहले उन्होंने आखिरी मैच द अंडरटेकर के साथ रैसलमेनिया 26 में लड़ा था। हाला ही में स्काई स्पोर्ट्स के सात एक इंटरव्यू में माइकल्स ने कहा था कि अब उनका रैसलिंग हो गया। क्राउन ज्वेल मैच उनका आखिरी मैच था।

उन्होंने कहा था कि उस मैच में मैंने सबकुछ दिया। और आज तक जो मैंने रैसलिंग को दिया उससे मैं संतुष्ट हूं। यूके परफॉर्मेंस सेंटर के उद्घाटन के मौके पर माइकल्स ने कहा था कि अब वह समय आ गया है जब मैं युवा और नए रैसलरों को तैयार करने में योगदान दूं। यह शायद इशारा ही था कि अब माइकल्स रिंग में नहीं उतरेंगे।

#2. केन

Enter caption

क्राउन ज्वेल मैच के आखिरी सुपरस्टार केन को भी इस बार रॉयल रंबल में फैंस मिस करेंगे। इसकी पूरी संभावना है कि वह इस बार के इस पीपीवी मैच में नहीं दिखेंगे।

केन ने आखिरी बार क्राउन ज्वेल में हिस्सा लिया। उन्होंने इस मैच में उतरने को लेकर भी खुलासा किया है। उन्होंने यह भी बताया कि सउदी अरब के पत्रकार जमला खागोशी के मरने के बाद WWE को मिली प्रतिक्रिया के बाद भी उन्होंने इस मैंच में क्यों लड़ा?

द रेड मशीन के नाम से मशहूर केन अब नॉक्स कंट्री के मेयर हैं। उन्होंने बताया कि WWE ने इस मैच में उनके हिस्सा लेने के बदले नॉक्सविले पब्लिक सेफ्टी फाउंडेशन को 100000 डॉलर दान देने का वादा किया था। यह समारोह हाल में ही WWE के लाइव इवेंट के दौरान हुआ। इस दौरान इस WWE सुपरस्टार ने नॉक्सविले में लड़ाईकी।

हालिया मैच के बावजूद इसकी उम्मीद नहीं है कि वह मेयर की अपनी जिम्मेदारी के साथ-साथ रैसलिंग के लिए सोच पाएं। साथ ही पीपीवी के लिए कोई उपयुक्त स्टोरीलाइन भी नहीं दिख रही। तो इसका मतलब है कि वह रॉयल रंबल 2019 में नहीं होंगे।

#1. जेसन जॉर्डन

Enter caption

जैसन जॉर्डन को रिंग में देखे हुए लगभग एक साल हो गए। यह रॉ और स्मैकडाउन चैंपियन अब भी अपने गर्दन में लगी जोट के बाद किए गए ऑपरेशन से उबरने में लगे हुए हैं। एक रिपोर्ट के मुताबिक वह पहले के मुकाबले काफी अच्छी स्थिति में हैं लेकिन अब भी वो इस हाल में नहीं है कि रिंग में उतर पाए।

रैसलिंग ऑब्जर्वर के मुताबिक जॉर्डन को उनके हाथ का रैसलिंग के लिए सही इस्तेमाल करने में दिक्कत हो रही है। इस बात को लेकर भी चर्चा थी कि वह बैकस्टेज से प्रोड्यूसर के तौर पर काम कर सकते हैं लेकिन 2019 रॉयल रंबल अब काफी नजदीक हैं और अब तक वह पूरी तरह फिट नहीं हैं।

यह NXT के पूर्व चैंपियन कई रैसलिंग सुपरस्टार्स की तरह ही चोटों से जूझ रहा है। जैसन जॉर्डन की इस स्थिति के मुताबिक तो यही कहा जा सकता है कि इस बार साल के इस पहले पीपीवी मैच में फैंस इस दिग्गज को नहीं देख पाएंगे।

Quick Links

Edited by मयंक मेहता
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications