पिछले कुछ सालों में हमने WWE पर बहुत सारे रैसलर्स को उभरते हुए देखा हैं। इनमें से कुछ ही शीर्ष तक पहुंच पाते हैं जबकि बाकियों को नीचे धकेल दिया गया है।
आइए नजर डालते हैं पांच ऐसे सुपरस्टार्स पर जिन्हें तब पुश किया जाना चाहिए था जब वह अपने लोकप्रियता के चरम पर थे।
सिजेरो
पिछले सात सालों से सिजेरो WWE के सबसे सिलसिलेवार परफॉर्मर रहे हैं। रैसलमेनिया 30 में आंद्रे द जाइंट मेमोरियल बैटल रॉयल जीतने के बाद ऐसा लग रहा था कि WWE आखिरकार उन्हें मेन इवेंट पुश देने वाली है।
लेकिन फैन्स के बीच लोकप्रिय होने के बावजूद उन्हें कोई पुश नहीं दिया गया। वह अब शेमस के साथ मौजूदा रॉ टैग टीम चैंपियन है लेकिन उन्हें एक सिंगल्स पुश मिलना चाहिए था।
1 / 5
NEXT
Published 09 Mar 2018, 19:34 IST