#3 ट्रिपल एच
Ad
[caption id="attachment_14659" align="alignnone" width="616"] ट्रिपल एच[/caption]
ट्रिपल एच ने थोडा थोडा सब कुछ किया हैं। बाकी सुपरस्टार्स की तरह उन्होंने भी एटिट्यूड एरा से पहले भयानक नौटंकी की। उसके बाद वें WWE इतिहास के एक चहीते किरदार बन गए, कई ख़िताब जीते और मालिक की बेटी से शादी कर के WWE में अच्छा स्थान हासिल किया।
इसके साथ ही उनकी कई एंट्रेंस थीम भी हैं। एक खिलाडी जिसका नाम कल हॉल ऑफ़ में शामिल हो, उसके पास खुद का एंट्रेंस थीम नहीं हैं। कितने शर्म की बात हैं।
Edited by Staff Editor