#4 एरिक रोवन
Ad
वायट फ़ैमिली के टूटने के बाद एरिक रोवन के किरदार में ज्यादा दम नहीं रहा। ना उनमे माइक्रोफ़ोन पर बात करने की क़ाबलियत हैं नाही उनमें रिंग में एकल मुकाबले की कौशल। इन सब के साथ साथ उनकी एंट्रेंस म्यूजिक भी बेहद घटिया हैं। ऐसा लगता हैं उनकी एंट्रेंस म्यूजिक नाइनटेंडो 64 गेम 'रॉ इज़ वॉर' के लिए बनायीं गयी हैं। हालांकि वह गेम अच्छा था, लेकिन हम उनके म्यूजिक की तारीफ़ नहीं कर रहे।
Edited by Staff Editor