कई ऐसे भाई-बहनों की जोड़ियां हुई है जो एक टैग टीम के रूप में डब्लू डब्लू ई(WWE) में अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहे हैं। हार्डी बॉयज, द उसोज, कोडी रोड्स & गोल्डस्ट और बैला ट्विन्स कुछ ऐसे ही भाई-बहनों की जोड़ियां जो WWE में टैग टीम के रूप में काम कर चुके हैं।
आपको बता दें WWE ने परफॉरमेंस सेंटर के हिट होने के बाद से ही कई नए स्टार्स को मौका दिया और इन स्टार्स में वर्तमान सुपरस्टार्स के भाई-बहन भी शामिल थे। हालांकि रेसलिंग ऐसा टैलेंट नहीं है जो किसी में जन्म के साथ पैदा होती है इसलिए अगर कोई सुपरस्टार रेसलिंग में अपना करियर बनाने में सफल रहा हो तो इसका मतलब यह नहीं है कि उसके भाई या बहन भी रेसलिंग में अपना करियर बना पाएंगे।
यह भी पढ़े:- WWE WrestleMania 36: 5 चीजें जो इस पीपीवी में जरूर होनी चाहिए
इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 5 बड़े सुपरस्टार्स के भाई-बहनों के बारे में बात करने वाले हैं जिनके बारे में आपको शायद ही पता होगा कि वह WWE में काम कर चुके हैं।
#5 एलिसा फॉक्स
पिछले साल एलिसा फॉक्स को WWE के वर्तमान सुपरस्टार्स के सूची से निकालकर पूर्व सुपरस्टार्स की सूची में शामिल कर दिया गया। हालांकि अभी तक WWE की ओर से एलिसा के रिटायरमेंट की कोई खबर सामने नहीं आई है लेकिन यह बात पक्की है कि अब कंपनी को एलिसा फॉक्स की कोई जरुरत नहीं रह गई है।
यह बात काफी कम लोगों को पता है कि एलिसा फॉक्स की बहन क्रिस्टीना भी WWE के लिए काम कर चुकी है। आपको बता दें क्रिस्टीना ने WWE के साथ डेवलपमेंटल कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था और इस दौरान वह FCW में रेसलिंग करते हुए FCW डिवाज चैंपियन भी बनी थी। यही नहीं वह NXT में स्पेशल रिंग एनाउंसर के रूप में भी काम कर चुकी है।
WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को https://www.facebook.com/SKWrestlingHindi/ पर पाएं