रैसलमेनिया 34 काफी नजदीक आ चुका है और फैंस को साल के सबसे बड़े पीपीवी का बड़ी उत्सुकता से इंतजार है। इस साल पीपीवी का मैचकार्ड काफी शानदार नजर आ रहा है और कई मैच तो ऐसे हैं, जिन्हें बहुत सालों तक याद किया जा सकता है। हालांकि इतने बड़े स्टेज में रिकॉर्ड बनना तो आम बात है, लेकिन कुछ रिकॉर्ड याद रखने लायक होते हैं, तो कुछ को भूल जाना ही अच्छा होता है। WWE ने हाल ही में अपना वेबसाइट पर एक वीडियो डाली, जिसमें उन्होंने रैसलमेनिया इतिहास में सबसे ज्यादा मैच हारने वाले 5 सुपरस्टार्स की लिस्ट जारी की। इस लिस्ट में शामिल सुपरस्टार्स के नाम देखकर फैंस को जरूर हैरानी होगी। इस लिस्ट में पांचवें स्थान पर पूर्व WWE चैंपियन क्रिस जैरिको, जिन्हें मेनिया में 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। हालांकि क्रिस जैरिको इस लिस्ट में शामिल इकलौते ऐसे सुपरस्टार हैं जोकि अंडरटेकर से नहीं हारे हैं। पिछले साल क्रिस जैरिको को उनके दोस्त केविन ओवंस ने यूएस चैंपियनशिप के लिए हराया था। क्रिस जैरिको के साथ केन को भी रैसलमेनिया में 9 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। मिस्टर रैसलमेनिया के नाम से जाने वाले शॉन माइकल्स का नाम भी इस लिस्ट में आता है। अपने लैजेंड्री करियर में माइकल्स को रैसलमेनिया में 11 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। माइकल्स इसके अलावा रेजर रैमन, द अंडरटेकर और कर्ट एंगल जैसे सुपरस्टार्स के हारे हैं और इन तीनों ही मैचों को मैच ऑफ द ईयर के लिए नॉमिनेट किया गया था। इस समय चोट के कारण एक्शन से बाहर चल रहे बिग शो का रिकॉर्ड भी रैसलमेनिया में दमदार नहीं है और उन्हें अबतक अपने करियर में माइकल्स की तरह 11 मैच हारे हैं, लेकिन इसके साथ ही बिग शो को अपने पहले 6 रैसलमेनिया मैच में हार का सामना करना पड़ा था। इस लिस्ट में पहले नंबर पर आते हैं द गेम के नाम से मशहूर ट्रिपल एच। जी हां हंटर रैसलमेनिया में अबतक 12 मैच हार चुके हैं। पिछले साल हंटर को सैथ रॉलिंस ने हराया था, तो इस साल वो अपनी पत्नी स्टेफनी मैकमैहन के साथ टीम बनाकर रोंडा राउजी और कर्ट एंगल का सामना करेंगे।