2018 में अब तक सबसे ज्यादा हार झेलने वाले 5 सुपरस्टार्स

साल 2018 आधा खत्म हो चुका है और WWE के सुपरस्टार्स ने पूरे विश्व के फैंस से रिस्पेक्ट कमाई है। अब तक यह WWE के लिए शानदार साल रहा है और कंपनी साल के बचे महीनों के लिए फैंस के लिए और भी बढ़िया स्टोरी लाना चाहेगी। विश्व के सबसे बड़े रैसलिंग प्रमोशन तक पहुंचने के लिए प्रो रैसलर्स को सालों तक कठिन मेहनत करनी पड़ती है। WWE को प्रो रैसलिंग इंडस्ट्री के कई सारे लैजेंड्स के घर के रूप में देखा जाता है और वर्तमान सुपरस्टार्स के लिए लैजेंड्स की जगह को पूरा कर पाना काफी बड़ा चैलेंज होगा। WWE सुपरस्टार्स ने इस पूरे साल शानदार परफार्मेंस दिया है और उन्होंने यह साबित किया है कि वो यहां रहना डिजर्व करते हैं। इस साल केवल कुछ सुपरस्टार्स ही सबसे ज्यादा हार की लिस्ट में शामिल हुए हैं।


5: बो डैलस- 55 हार

''B Team'' के वन हॉफ बो डैलस ने खुद को इस लिस्ट के बेस में पाया है। डैलस ने 2018 की शुरूआत ''Miztourage'' का हिस्सा बनकर की और उनके साथ उनके पार्टनर कर्टिस एक्सेल द मिज के हेंचमेन का रोल प्ले कर रहे थे। 2018 सुपरस्टार शेकअप में द मिज को स्मैकडाउन लाइव में ड्रॉफ्ट किया गया और उसके बाद ही 'Miztourage' अलग हो गए। डैलस और एक्सेल ने फिर एक नई टीम बनाई जिसका नाम 'B Team' रखा गया। डैलस और एक्सेल रॉ टैग टीम चैंपियनशिप के लिए नंबर 1 कंटेंडर हैं जिसे कि मैट हार्डी और ब्रे वॉयट द्वारा हेल्ड किया गया है।

youtube-cover


4: जिंदर महल- 56 हार

द मॉडर्न डे महाराजा को इस लिस्ट में 56 हार के साथ चौथा नंबर मिला है और उनकी इन हारों में MITB में रोमन रेंस के खिलाफ मिली हार भी शामिल है। 2017 जिंदर महल का साल रहा था और उन्होंने रैंडी ओर्टन को हराकर WWE चैंपियन बनकर पूरे विश्व को चौंका दिया था। महल ने सफलतापूर्वक चैंपियनशिप को रैंडी ओर्टन और शिंस्के नाकामुरा के खिलाफ डिफेंड किया था और यहां तक कि MITB कैश-इन में बैरन कॉर्बिन के प्रयास को भी विफल कर दिया था। महल ने समरस्लैम में WWE चैंपियन के रूप में कदम रखा। पिछले नवंबर में एजे स्टाइल्स के खिलाफ टाइटल गंवाने के बाद ने उन्हें लगातार हार ही झेलनी पड़ी है। महल ने कुल 68 मैच में 12 जीत के साथ 56 हार का सामना करना पड़ा।

youtube-cover


3: केविन ओवंस- 59 हार

इस लिस्ट में केविन ओवंस का नाम होना काफी सरप्राइजिंग है लेकिन पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन ने 2018 में अब तक 59 मैच हारे हैं। ओवंस ने साल की शुरूआत WWE चैंपियनशिप के लिए एजे स्टाइल्स के साथ फिउड से की थी और फिर वो शेन मैकमैहन और डेनियल ब्रॉयन के साथ प्रोग्राम करने लगे। ओवंस ने इस साल केवल 4 मैच ही जीते हैं और पूर्व यूनिवर्सल चैंपियन के लिए बेहद खराब रिकॉर्ड है। हम सभी जानते हैं कि फिटनेस को लेकर उनका विन्स मैकमैहन के साथ कुछ मुद्दा चल रहा है और उनके पुश खोने के पीछे यह कारण भी हो सकता है। ओवंस को 65 मैच कुल लड़े, जिसमें सिर्फ 4 जीत की और 2 ड्रॉ के साथ 59 हार का स्वाद चखना पड़ा।

youtube-cover


2: सैमी जेन- 59 हार

सैमी जेन के हील टर्न के बाद फैंस ने उनके लिए कुछ बढ़िया चीजों के बारे में सोचा होगा लेकिन फिर भी आंकड़े गवाही देते हैं कि जेन के लिए चीजें बदली नहीं हैं। जेन ने 2018 में पहला WWE चैंपियनशिप तब लड़ा जब वो और केविन ओवंस रॉयल रंबल में टाइटल के लिए एजे स्टाइल्स के सामने थे। जेन के लिए यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस साल का उनका यह एकमात्र अचीवमेंट है। सैमी को 59 मैच में हार का सामना करना पड़ा जबकि 65 मैच में 4 जीत और 2 ड्रॉ रहे।

youtube-cover


1: रुसेव- 62 हार

द रुसेव डे गिमिक कभी भी काम नहीं आने वाला था लेकिन कुछ तूफानी रिजल्टिंग से इसने फैंस का ध्यान खींचा जिससे WWE के मर्चेन्डाइड सेल में काफी ज्यादा वृद्धि हुई है। लेकिन इससे रुसेव को कोई फायदा नहीं हुआ और इस समय वो लोवर मिड-कार्ड में हैं। रुसेव ने 70 मैच लड़े, जिसमें 8 में जीत और 62 में हार का सामना करना पड़ा।

youtube-cover
 लेखक: केबिन एंटोनी, अनुवादक- नीरज पाण्डेय
Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications