Royal Rumble मैचों के इतिहास में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन करने वाले 5 सुपरस्टार्स

big_show.0.0-1485432080-800

दर्शकों के लिए रॉयल रम्बल की कामयाबी एलिमिनेशन से गिनी जाती है। उदाहरण के तौर पर जब बतिस्ता ने 2014 का रॉयल रम्बल जीता, तो वहां पर रोमन रेन्स ने सबसे ज्यादा रैसलर्स को एलिमिनेट किया था। लेकिन रॉयल रम्बल के इतिहास में किस रैसलर के नाम सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड है ? इसके जवाब सभी को नहीं, लेकिन कईयों को हैरान कर सकते हैं। 70 और 80 के दशक में लोकप्रिय रहे बैटल रॉयल को वापस लाने के लिए रॉयल रम्बल की शुरुआत 1988 में की गयी। फिर इस इवेंट की कामयाबी से कई स्टार्स के सितारे चमके हैं और फिर उन्होंने दोबारा मुड़कर पीछे नहीं देखा। इतना ही नहीं, आज WWE के "द गाए" उर्फ़ रोमन रेन्स के करियर का बड़ा पड़ाव भी रॉयल रम्बल ही था। जिनके रॉयल रम्बल के रिकॉर्ड का जिक्र हमने ऊपर किया है। लेकिन 29 साल के इस इवेंट के इतिहास में किस रैसलर के नाम सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड है? ये रहे टॉप 5 रैसलर्स जिन्होंने सबसे अधिक रैसलर्स को रॉयल रम्बल में अबतक एलिमिनेट किया है: #5 द बिग शो – 34 7 फ़ीट ऊँचे और 500 पाउंड वजनी, बिग शो को टॉप 5 में देखकर कोई हैरानी नहीं होगी। कंपनी में रहते हुए वर्ल्डस बिग्गेस्त एथेलीट ने अबतक कुल 34 रैसलर्स को टॉप रोप से बाहर फेंका है। बिग शो की कद काठी ऐसी है जो उन्हें रम्बल लेजेंड बना देती है। वो दर्शकों के मनोरंजन के लिए बड़े आसानी से रैसलर्स को टॉप रोप से बाहर फेंक देते हैं। बिग शो के करियर का सबसे बड़ा मोड़ साल 2000 में मैडिसन स्क्वायर गार्डन में हुए रम्बल मैच में आया। यहां पर वापस WWE ने 1994 की तरह संयुक्त विजेता की चाल अपनाई, जिसपर बड़ा विवाद हुआ। द रॉक और बिग शो आखरी दो रैसलर्स थे और दोनों एक साथ एलिमिनेट हुए। द रॉक को विजेता घोषित किया गया और बाद में पता चला की ये निर्णय गलत है। आज भले ही बिग शो एक जॉबर बन गए हों, लेकिन जब बात रॉयल रम्बल की आती है तो उनकी क्षमता और ताकत को कम आंकने की भूल नहीं करनी चाहिए। #4 द अंडरटेकर – 35 staker_10001991_0095-1485432154-800 द डेडमैन कुल 25 रॉयल रम्बल का हिस्सा रह चुके हैं, जिसमें से उन्होंने एक बार जीत दर्ज की है। साल 2002 के रम्बल पर मेवन द्वारा एलिमिनेट होनेवाले अंडरटेकर लोकप्रिय रैसलर थे। अंडरटेकर ने अबतक कुल 35 रैसलर्स को एलिमिनेट किया है। साल 2007 के रॉयल रम्बल पर अंडरटेकर विजेता रहे थे और उसके बाद वो रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में गए जहां उन्होंने WWE ख़िताब जीता। हालांकि ये अंडरटेकर के विशाल करियर की एकमात्र रम्बल जीत थी। साल 2007 में अंडरटेकर के नाम कोई खास सिंगल जीत नहीं थी, लेकिन रॉयल रम्बल पर उन्हें कभी भी कम नहीं आंका जा सकता। अंडरटेकर को 1997 का रॉयल रम्बल भी जीतकर रैसलमेनिया XIII के मुख्य इवेंट की ओर बढ़ना चहिए था। ऐसा ही कुछ साल 2003 में हुआ था, तब टेकर की जगह ब्रॉक लैसनर को पुश दिया गया। #3 स्टोन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन - 36 91b8cf482bacb794c7663d9bc2a3cc74_crop_north-1485439314-800 साल 1997 से लेकर साल 2003 तक (2000 को छोड़कर) ऑस्टिन ने कुल 36 एलिमिनेशन किये। टेक्सास के रैटल स्नेक ने अपना डेब्यू रम्बल मैच में जीत दर्ज की थी। उस विवादास्पद मैच में पहले ही एलिमिनेट होने के बावजूद स्टोन कोल्ड ने ब्रेट हार्ट को एलिमिनेट करते हुए जीत दर्ज की। इसके बाद स्टीव ऑस्टिन का रॉयल रम्बल पर कामयाबी का दौर जारी रहा। उन्होंने तीन रॉयल रम्बल जीते और जिसके बाद दो रैसलमेनिया मुख्य इवेंट (रैसलमेनिया XV और X-7) पर उनकी भिड़ंत द रॉक से हुई। ऑस्टिन के रॉयल रम्बल पर किये बेहतरीन काम के बदौलत, द रॉक और स्टॉन कोल्ड स्टीव ऑस्टिन ने मिलकर रैसलमेनिया के दोनों मुख्य इवेंट पर बेहतरीन काम किया। लेकिन ऑस्टिन के कामयाबी की नींव उनके पहले रॉयल रम्बल में पड़ी और उसके बाद ही उन्होंने WWE में हील रूप में अपने पैर जमाए। वो सच में एक रम्बल लेजेंड हैं और उस समय उनका प्रदर्शन देखकर कई दर्शकों को उम्मीद थी की ऑस्टिन के जीत संख्या में और बढ़ोतरी होगी। #2 शॉन माइकल्स - 39 shawn-michaels-royal-rumble-1995-1485372616-800 शॉन माइकल्स ऐसे पहले रैसलर हैं जिन्होंने रॉयल रम्बल पर पहले स्थान पर एंट्री की और उसे जीतकर रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट पर बढ़े। साल 1995 के रॉयल रम्बल पर उन्होंने पहली जीत दर्ज करते हुए रैसलमेनिया के मुख्य इवेंट में प्रवेश किया जहां पर उनका मेनिया मुख्य इवेंट फीका रहा। 1995 के रॉयल रम्बल पर एलिमिनेट होते होते, माइकल्स ने द ब्रिटिश बुलडॉग को एलिमिनेट किया। डैवि बॉय अपने जीत का जश्न मना रहे थे, तो HBK लटके हुए थे। तभी सभी को बाधाओं को पार करते हुए माइकल्स ने फ्लिप किया और डैवि बॉय को एलिमिनेट करते हुए जीत दर्ज की। ये शॉन माइकल्स के करियर की एक लोकप्रिय जीत थी, लेकिन उनके करियर की एकमात्र जीत नहीं थी। अपने पूरे करियर में माइकल्स ने कुल 39 रैसलर्स को एलिमिनेट किया है जिसमें से उन्होंने दो रॉयल रम्बल जीते हैं। वहीं 2007 के रॉयल रम्बल जिसमें अंडरटेकर की जीत हुई, शॉन माइकल्स वहां दूसरे स्थान पर रहे। #1 केन - 42 rumbleb94-1485372668-800 रॉयल रम्बल के इतिहास में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड द बिग रेड मशीन के नाम है। 1999 में डेब्यू करने के बाद से लेकर अबतक केन ने 42 रैसलर्स को रिंग के बाहर फेंका है। केन के नाम साल 2014 तक एक रॉयल रम्बल पर सबसे अधिक एलिमिनेशन का रिकॉर्ड था। उन्होंने साल 2001 के रॉयल रम्बल पर 11 रैसलर्स को एलिमिनेट किया। 7 फ़ीट ऊँचे और 350 पाउंड वजनी ने बड़े आसानी से कई रैसलर्स को एलिमिनेट किया है। हालांकि, केन के नाम कोई रॉयल रम्बल जीत नहीं है, लेकिन बैटल रॉयल पर उनकी काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। इसी वजह से WWE यूनिवर्स मास्क पहने जाइंट को कभी नही भूलेगी।