Ad
रॉयल रम्बल के इतिहास में सबसे ज्यादा एलिमिनेशन का रिकॉर्ड द बिग रेड मशीन के नाम है। 1999 में डेब्यू करने के बाद से लेकर अबतक केन ने 42 रैसलर्स को रिंग के बाहर फेंका है। केन के नाम साल 2014 तक एक रॉयल रम्बल पर सबसे अधिक एलिमिनेशन का रिकॉर्ड था। उन्होंने साल 2001 के रॉयल रम्बल पर 11 रैसलर्स को एलिमिनेट किया। 7 फ़ीट ऊँचे और 350 पाउंड वजनी ने बड़े आसानी से कई रैसलर्स को एलिमिनेट किया है। हालांकि, केन के नाम कोई रॉयल रम्बल जीत नहीं है, लेकिन बैटल रॉयल पर उनकी काबिलियत पर कोई सवाल नहीं उठा सकता। इसी वजह से WWE यूनिवर्स मास्क पहने जाइंट को कभी नही भूलेगी।
Edited by Staff Editor