रैसलमेनिया एक ऐसा स्टेज है, जहां लेगेसी क्रिएट होती है और साथ में ही नए स्टार्स अपनी जगह बनाते हैं। इस साल भी चीजें कुछ अलग नहीं है और कई नए स्टार्स इस साल नज़र आएंगे। इस साल मेनिया का मैचकार्ड पूरी तरह से पैक है और हर एक सुपरस्टार को ऊपर आने का पूरा मौका मिलेगा। रैसलमेनिया में अच्छा प्रदर्शन करकर सुपरस्टार्स आने वाले समय के लिए अपनी राह बना सकते हैं। इस लिस्ट में हम उन सुपरस्टार पर नज़र डालेंगे, जिन्हें इस साल रैसलमेनिया से काफी फायदा होगा।
1- द मिज
मिज इस रोस्टर में नए तो नहीं है, लेकिन उन्हें ब्रैंड स्पलिट से सबसे ज्यादा फायदा जरूर हुआ है। 6 साल में पहली बार वो रैसलमेनिया में वो किसी मुख्य मैच में नज़र आएंगे, जब वो मरीस के साथ टीम बनांकर जॉन सीना और निकी बैला का सामना करेंगे। यह बात लगभग तय है कि मैच के बाद सीना अपनी प्रेमिका निकी को प्रोपोज करेंगे, लेकिन इसका मतलब यह नहीं कि मिज और मरीस हारेंगे। अगर वो मैच जीतने में कामयाब हो जाते हैं, फिर भी सीना और निकी के पास उनका मोमेंट होगा। इस जीत की वजह से मिज आगे जाकर WWE चैंपियनशिप के लिए अपनी दावेदारी पेश कर सकते हैं, क्योंकि मैच हारकर कही वो स्मैकडाउन रोस्टर में खो ना जाए।
2- ऑस्टिन एरीज
मिज की तरह ही ऑस्टिन एरीज का WWE में काफी नाम है, लेकिन अबतक वो WWE में कोई छाप नहीं छोड़ पाए है। वो हाल ही में क्रूजरवेट डिवीजन में शामिल हुए और उनके आने से रोस्टर को काफी फायदा मिलेगा। रैसलमेनिया 33 में एरीज क्रूजरवेट चैंपियनशिप के लिए नेविल को चैलेंज करेंगे। किकऑफ शो में बुक होने के बाद भी यह एक बेहतरीन मैच होगा और इसे और शानदार बना सकता है कि अगर टाइटल चेंज हो जाए। इसी वजह से एरीज के लिए काफी बड़ा मौका हो सकता है।
3- एलेक्सा ब्लिस
नेओमी ने एलेक्सा ब्लिस को एलिमिनेशन चैंबर में हराकर चैंपियनशिप अपने नाम की थी, लेकिन उसके बाद नेओमी के चोटिल होने के कारण टाइटल को वापिस लौटाना पड़ा। वो अपने होमटाउन ऑरलैंडो में टाइटल वापिस लेना चाहेंगी। लेकिन ब्लिस के टाइटल को रिटेन करना काफी अच्छा फ़ैसला होगा, क्योंकि इससे उन्हें काफी मजबूती भी मिलेगी। ब्लू ब्रैंड के लिए उनका प्रदर्शन देखने वाला है और वो काफी कुछ डिजर्व भी करती हैं।
4- एंजो अमोरे और बिग कैस
एंजो अमोरे और बिग कैस भी इस रविवार रैसलमेनिया में नज़र आएंगे और वो टैग टीम चैंपियनशिप को पहली बार जीतना चाहेंगे। मेनिया में टैग टीम चैम्पियन बनने से ज्यादा बड़ा पुश इस जोड़ी को नहीं मिल सकता। अगर वो टैग टीम गोल्ड नहीं जीत पाए, तो वो इसके बाद कहाँ जाएंगे? वो कई बार टैग टीम चैम्पियन बनने से रह गए और यह उनका आखिरी मौका हो सकता है।
5- बैरन कोर्बिन
एक साल पहले रैसलमेनिया 32 में कोर्बिन ने आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल में सरप्राइज़ एंट्री की थी और वो उसे जीते भी थे। उसके बाद वो स्मैकडाउन लाइव में चले गए और उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। अब मेनिया में वो डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। कोर्बिन को इस जीत की सख्त जरूरत है, क्योंकि अगर उन्हें अपने लिए मेन इवेंट में नाम बनाना है, तो उन्हें हर हाल में आईसी चैम्पियन बनना ही होगा।