5- बैरन कोर्बिन
Ad
एक साल पहले रैसलमेनिया 32 में कोर्बिन ने आंद्रे द जाइंट बैटल रॉयल में सरप्राइज़ एंट्री की थी और वो उसे जीते भी थे। उसके बाद वो स्मैकडाउन लाइव में चले गए और उनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। अब मेनिया में वो डीन एम्ब्रोज़ के खिलाफ आईसी चैंपियनशिप के लिए लड़ेंगे। कोर्बिन को इस जीत की सख्त जरूरत है, क्योंकि अगर उन्हें अपने लिए मेन इवेंट में नाम बनाना है, तो उन्हें हर हाल में आईसी चैम्पियन बनना ही होगा।
Edited by Staff Editor