4- निकी क्रॉस फरवरी के बाद से ही WWE Raw में नजर नहीं आई है
एक साल पहले तक निकी क्रॉस, एलेक्सा ब्लिस के साथ WWE विमेंस टैग टीम चैंपियंस हुआ करती थी और वह अकसर ही Raw & SmackDown में नजर आती थी। हालांकि, ब्लिस के द फीन्ड के साथ आने के बाद क्रॉस का कंपनी में पतन शुरू हो गया।
आपको बता दें, क्रॉस, ब्लिस के खिलाफ कई एकतरफा मैचों में हार के बाद Raw से गायब हो गई और कुछ वक्त तक Main Event में नजर आने के बाद वहां से भी गायब हो गई। हालांकि, हाल ही में क्रॉस की Main Event में वापसी देखने को मिली जहां उन्होंने नेओमी को मात दी।
3- WWE सुपरस्टार रिकोशे
रिकोशे WWE के सबसे टैलेंटेड सुपरस्टार्स में से एक हैं और शुरूआत में WWE को रिकोशे के टैलेंट में काफी दिलचस्पी थी। हालांकि, Super ShowDown 2020 में ब्रॉक लैसनर के खिलाफ 90 सेकेंड्स के भीतर मैच हारने के बाद रिकोशे को मौके मिलना कम हो गए।
रिकोशे के लिए साल 2021 की शुरूआत सही नहीं रही और इस साल Main Event में उनके द्वारा लड़े गए मैच Raw में उनके उपस्थिति से बेहतर हैं। आपको बता दें, WWE Main Event में रिकोशे द्वारा लड़े गए मैच बेहतरीन क्वालिटी के हैं लेकिन ऐसा लग रहा है कि क्रिएटिव टीम को उनमें कोई दिलचस्पी नहीं है।