2- WWE सुपरस्टार मुस्तफा अली
WWE Raw में रेट्रीब्यूशन के टूटने के बाद से ही मुस्तफा अली को मौके मिलना बंद हो गए हैं, हालांकि, इसके बाद वह Main Event में कई बेहतरीन मैच लड़ते हुए दिखाई दिए हैं। आपको बता दें, इस वक्त Main Event में अली, रिकोशे के साथ बेहतरीन फ्यूड का हिस्सा हैं।
हालांकि, अली में बेहतरीन इन-रिंग टैलेंट्स के साथ शानदार प्रोमो स्किल्स भी मौजूद है लेकिन ऐसा लग रहा है कि WWE मैनेजमेंट टीम को उनमें कोई दिलचस्पी नहीं है। वहीं, अगर अली को मौका मिले तो कंपनी के सफलता में वह महत्वपूर्ण योगदान दे सकते हैं।
1- WWE के पास द फीन्ड के लिए कोई प्लान नहीं है?
TLC 2020 में रैंडी ऑर्टन द्वारा जलाए जाने के बाद WWE सुपरस्टार द फीन्ड लंबे वक्त तक नजर नहीं आए और इसके बाद WrestleMania 37 से कुछ समय पहले WWE में उनकी वापसी देखने को मिली। फैंस को उम्मीद थी कि WrestleMania 37 में द फीन्ड, ऑर्टन को हराएंगे, हालांकि, इसके बजाए एलेक्सा ब्लिस के द्वारा फीन्ड के ध्यान भटकने का फायदा उठाकर ऑर्टन उन्हें हराने में कामयाब रहे।
इसके बाद ब्लिस, द फीन्ड से अलग हो गई और देखा जाए तो यह WWE द्वारा लिया गया काफी खराब फैसला था। वहीं, ब्रे वायट शोज ऑफ शोज के बाद Raw के एक एपिसोड में नजर आने के बाद गायब हो गए। इस वक्त द फीन्ड को स्क्रीन से गायब करने का मतलब नहीं बनता है और उनके Raw में नजर न आने की वजह यह हो सकती है कि WWE के पास उनके लिए कोई प्लान नहीं है।