बहुत कम रैसलर्स ऐसे होते हैं जिनके पास एक सफल सुपरस्टार बनने की काबिलियत होती है। ये जब भी रिंग में उतरते हैं तो शानदार मैच ही देते हैं। ऐसे सुपरस्टार्स फैंस को वो अनुभव देते हैं जैसे अनुभव की फैंस उम्मीद करते हैं। लेकिन कुछ अज्ञात कारणों से WWE ने अब उनमें से कुछ सुपरस्टार्स पर ज़्यादा भरोसा दिखाना बंद कर दिया है। चलिए आपको बताते हैं उन 5 सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें अब WWE ने मौके देना छोड़ दिया है।
#5 बॉबी रूड
अपने वक़्त में इम्पैक्ट रैसलिंग के टॉप परफॉर्मर्स में से एक रहे बॉबी रूड दो बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके हैं और 6 बार टैग टीम चैंपियन रह चुके हैं। NXT में जाने के बाद उन्होंने काफी तेज़ी से सफलता हासिल की और नाकामुरा को हराकर NXT चैंपियन बने और लगभग 200 दिन तक टाइटल पर काबिज़ रहे। मेन रोस्टर में जाने के बाद वो काफी कम समय में यूएस चैंपियन बन गए। पिछले हफ्ते रूड को डॉल्फ ज़िगलर के हाथों हार मिली जिसका मतलब ये है कि अब वो इंटरकॉन्टिनेंटल चैंपियनशिप की दौड़ से बाहर हो गए हैं। इस हार के बाद भी WWE ने उन्हें हील में तबदील नहीं किया। अगर WWE उन्हें इसी तरह अनदेखा करता रहा तो रूड WWE में केवल एक नौकरीपेशा व्यक्ति से ज़्यादा कुछ नहीं रहेंगे।
#4 सैमी जेन
इंडिपेंडेंट रैसलिंग में नाम बनाने के बाद सैमी जेन NXT में एक अंडरडॉग के तौर पर आए। शिंस्के नाकामुरा और नेविल जैसे सुपरस्टार्स को हराकर जेन NXT चैंपियन बने। इसके बाद सैमी ने मेन रोस्टर्स का रुख किया। अपने दोस्त केविन ओवंस के साथ लड़ने से लेकर उनके साथ टीम बनाने तक जेन का सफर कुछ ख़ास नहीं रहा है। अब तक सैमी ने स्मैकडाउन और रॉ में एक भी टाइटल नहीं जीता है। फिलहाल वो चोट के चलते बाहर हैं।
#3 चैड गैबल
चैड गैबल WWE के ऐसे परफ़ॉर्मर रहे हैं जिन्हें कम आंका गया है। NXT में चैड सब के चहेते थे और ऐसी उम्मीद थी कि मेन रोस्टर पर उनका डेब्यू शानदार होगा। लेकिन अंत में सब केवल एक मिथ्या साबित हुआ। हालांकि चैड ने रुसेव और एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार्स के सामने कुछ बेहतरीन परफॉरमेंस दिए लेकिन फिर भी WWE इस रैसलर का फायदा नहीं उठा पाया। शैल्टन बेंजामिन के साथ इनकी टीम कुछ खास नहीं कर पाई। WWE ने चैड को ज़्यादा मौके नहीं दिए हैं जिसके कारण पिछले दो महीने से चैड टीवी पर नहीं दिखाई हैं। इससे साफ़ है कि WWE अब इस रैसलर में रूचि नहीं रखता।
#2 सिज़ेरो
अगर आप गति, ताकत, तकनीक और चुस्ती की बात करें, तो सिज़ेरो में ये सब कुछ है। लेकिन फिर भी इस स्विस रैसलर को हमेशा कम आंका गया है। अपने डेब्यू के कुछ ही समय में सिज़ेरो यूनाइटेड स्टेट्स चैंपियन बन गए। ये इकलौता सिंगल्स टाइटल है जो सिज़ेरो जीत पाए। फिलहाल सिज़ेरो स्मैकडाउन में शेमस के साथ 'द बार' टीम का हिस्सा हैं। रॉ में 4 बार टैग टीम चैंपियनशिप जीतने के बावजूद भी ये रैसलर एक सिंगल्स खिताब का हक़दार है।
#1 फिन बैलर
रॉ के अपने डेब्यू में बेलर ने रोमन रेंस को हराकर अपना नाम बना लिया। इसके बाद सैथ रॉलिंस को हरा कर बेलर प्रीमियर यूनिवर्सल चैंपियन बन गए। लेकिन अगले ही दिन चोट के चलते उन्हें टाइटल गंवाना पड़ा। चोट से वापसी करने के बाद बेलर अपनी लय से बाहर रहे हैं। ऐसी उम्मीद लगाई जा सकती है कि बेलर एक बार फिर से बुलंदियों को छुएंगे जब ट्रिपल एच, विंस मैकमैहन की जगह ले लेंगे।
लेखक: शिखर गोयल, अनुवादक: उदित अरोड़ा