#3 चैड गैबल
चैड गैबल WWE के ऐसे परफ़ॉर्मर रहे हैं जिन्हें कम आंका गया है। NXT में चैड सब के चहेते थे और ऐसी उम्मीद थी कि मेन रोस्टर पर उनका डेब्यू शानदार होगा। लेकिन अंत में सब केवल एक मिथ्या साबित हुआ। हालांकि चैड ने रुसेव और एजे स्टाइल्स जैसे सुपरस्टार्स के सामने कुछ बेहतरीन परफॉरमेंस दिए लेकिन फिर भी WWE इस रैसलर का फायदा नहीं उठा पाया। शैल्टन बेंजामिन के साथ इनकी टीम कुछ खास नहीं कर पाई। WWE ने चैड को ज़्यादा मौके नहीं दिए हैं जिसके कारण पिछले दो महीने से चैड टीवी पर नहीं दिखाई हैं। इससे साफ़ है कि WWE अब इस रैसलर में रूचि नहीं रखता।
Edited by Staff Editor