Ad
ज़रा सोचिए, पॉल हेमन प्रोमो दे रहे हैं की ब्रॉक लैसनर को कोई हरा नहीं सकता। और इसमें गोल्डबर्ग की एंट्री होती है और उनकी म्यूजिक बजते ही दर्शक उत्साहित हो जाते हैं। बिल्ली गोल्डबर्ग की वापसी से पुराने दर्शकों को काफी खुशी होगी। रॉ पर जाने पहचाने चहरे न दिखने के कारण ही कई दर्शकों ने रॉ छोड़कर WCW की ओर मुड़ गए थे। वे वापसी कर के ब्रॉक से फिउड कर सकते हैं और ये मैच उनके पिछले मैच से अच्छा ही होगा। रॉ पर स्क्वाश मैच का स्तर गिर चुका है, तो क्यों न उन्हें ही वापस लाया जाये जिन्होंने स्क्वॉश मैचों की शुरुआत की थी। ये सभी को पसंद आएगा।
Edited by Staff Editor