Ad
ये वो जेफ हार्डी नहीं है जिन्हें हम एटीट्यूड एरा या रुथलैस एरा में जानते हैं। वे अब ब्रदर नीरो है। वे एक दिग्गज हैं और TNA टेलीविज़न का बड़ा नाम बन चुके हैं। अगर वे अभी WWE पर लौट आए तो वे मुख्य इवेंट स्टार बन जाएंगे और WWE के अभी टॉप टैलेंट में कमी है। जेफ हार्डी के आने से हमे मॉडर्न डे क्लासिक देखने मिलेगा। हमे उन्हें सैथ रॉलिन्स, सिजेरो, रोमन रेन्स, केविन ओवन्स और सेमी जेन के साथ फिउड में देख सकते हैं। हम WWE टेलीविज़न पर डिलीट...डिलीट...डिलीट जैसी गूँज सुनना चाहते हैं। मैट हार्डी के इस वीडियो ने आग में घी का काम किया। लेखक: रिजु डासगुप्ता, अनुवादक: सूर्यकांत त्रिपाठी
Edited by Staff Editor