WWE सुपरस्टार्स जानते हैं कि उनका करियर कई कारणों की वजह से बहुत जल्दी समाप्त हो सकता है। फिर चाहे वो चोट के कारण या बढ़ती उम्र के कारण खत्म हो, वहीं इनसे अलग कुछ ही रेसलर्स WWE के टॉप पर पहुंचने में सफल हो पाते हैं।समय बीतने के साथ प्रो रेसलिंग वर्ल्ड में कम्पटीशन का लेवल बढ़ता रहा है, वहीं WWE दुनिया का सबसे बड़ा प्रो रेसलिंग प्रोमोशन है, इसलिए जाहिर तौर पर यहां अन्य प्रो रेसलिंग कंपनियों की तुलना में प्रतिद्वंदिता का स्तर ज्यादा है।ये भी पढ़ें: 3 मौके जब ब्रॉक लैसनर 3 मिनट से भी कम समय में बुरी तरह मैच हार गएकाफी संख्या में ऐसे सुपरस्टार्स रहे हैं जिनका करियर डेढ़ या 2 दशकों से भी ज्यादा समय तक चलता रहा। वहीं कुछ ऐसे भी रहे जिनका WWE करियर एक साल तक भी नहीं चल पाया था। इसलिए आइए जानते हैं उन 5 बड़े सुपरस्टार्स के बारे में जिन्हें WWE ने साइन करने के एक साल के अंदर ही कंपनी से निकाल दिया था।ये भी पढ़ें: 4 WWE सुपरस्टार्स जो शादी से पहले ही माता-पिता बन गएपूर्व WWE सुपरस्टार केन वैलासकेज़WHAT?!?!@cainmma is HERE and he is getting a piece of the NEW #WWEChampion @BrockLesnar!!!! #SmackDown @HeymanHustle @reymysterio pic.twitter.com/wQ7YlW3wdw— WWE (@WWE) October 5, 2019UFC के बड़े स्टार एथलीट्स में से एक रहे केन वैलासकेज़ की WWE के साथ डील ने दुनिया भर में सुर्खियां बटोरीं। खासतौर पर इस वजह से क्योंकि वैलासकेज़ UFC में ब्रॉक लैसनर को हरा चुके हैं। वैलासकेज़ ने साल 2019 में FOX नेटवर्क पर SmackDown के पहले एपिसोड में अपना WWE डेब्यू किया था।EXCLUSIVE: @cainmma is here for @BrockLesnar and PAYBACK! #SmackDown @HeymanHustle @reymysterio @ReneeYoungWWE pic.twitter.com/AT7WoqRuGh— WWE (@WWE) October 5, 2019उन्हें डॉमिनिक गुरेरो के गॉडफादर के रूप में दिखाया गया। उन्होंने आते ही ब्रॉक लैसनर पर अटैक कर दिया था और आगे चलकर उनके बीच Crown Jewel पीपीवी में मैच भी हुआ। दुर्भाग्यवश WWE ने वैलासकेज़ को केवल डेढ़ मिनट के अंदर हार के लिए बुक किया था।ये भी पढ़ें: 3 बड़े सुपरस्टार्स जो WWE में द अंडरटेकर को कभी नहीं हरा पाएखैर प्रो रेसलिंग रिंग में दोनों का मुकाबला यादगार तो नहीं बन पाया, लेकिन WWE ने उनके लिए बड़े प्लान जरूर तैयार किए थे। वो 2020 Royal Rumble मैच का भी हिस्सा बनने वाले थे, लेकिन चोट के कारण उनके सभी प्लांस को ड्रॉप करना पड़ा। आखिरकार अप्रैल 2020 में उन्हें रिलीज़ कर दिया गया।WWE और रेसलिंग से जुड़ी तमाम बड़ी खबरों के साथ-साथ अपडेट्स, लाइव रिजल्ट्स को हमारे Facebook page पर पाएं।