5 WWE रैसलर्स जिन्हें विमेंस रॉयल रंबल के लिए वापस आना चाहिए

Enter caption

WWE अपने सालाना और साल के पहले शो रॉयल रंबल से ज़्यादा दिन दूर नहीं है और इस दौरान पिछले साल शुरू हुआ महिला रैसलर्स का रॉयल रंबल मैच भी होगा जिसमें होने वाली 30 एंट्रीज़ के लिए इस समय रॉस्टर में महिला रैसलर्स नहीं है और अगर NXT रैसलर्स भी इसका हिस्सा बनती हैं तो भी ये लिस्ट पूरी नहीं हो पाएगी।

Ad

अगर हम ध्यान दें तो कंपनी ने पिछले साल इस मैच की विजेता रही असुका को पहले ही चैंपियन बना दिया है जिसका मतलब है कि हमें एक नया विजेता देखने को मिलेगा। अगर पहले की महिला रैसलर्स या कोई सरप्राइज़ एंट्री होती है तो उससे ना केवल शो को फायदा होगा बल्कि आने वाले समय में विमेंस रैसलिंग भी आगे बढ़ेगी।

इस आर्टिकल में हम उन 5 महिला रैसलर्स के बारे में बात करने वाले हैं जो इस शो का हिस्सा बन सकती हैं:

#5 कैटलिन

Enter caption

कैटलिन ने जब पहली बार कंपनी में एंट्री की थी तो उन्होंने डीवाज़ चैंपियनशिप जीती थीं और फिर वो 2014 की जनवरी में कंपनी से बाहर चली गईं और मे यंग क्लासिक का हिस्सा थीं। वो पिछले साल हुए शो में दूसरे राउंड में मिया यिम के हाथों हार गई थीं। इनकी वापसी के समय इन्हें फैंस से काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला था, और उसकी वजह से ये बात भी मानी जा रही है कि वो इस साल होने वाले रॉयल रंबल का हिस्सा होंगी।

Ad

ये एक अद्भुत परफॉर्मर हैं और इनके आने से कंपनी को फायदा ही होगा, लेकिन ये देखना दिलचस्प होगा कि वो किस नंबर पर वापसी करती हैं, और अगर ये मैच जीत जाती हैं तो उससे चैंपियनशिप से जुड़ी कहानी काफी अच्छी बन जाएगीं। इस नए दौर में एक सस्पेंस काफी अच्छा साबित होगा। वैसे भी असुका बनाम कैटलिन एक ऐसा मैच है जिसमें काफी संभावनाएं हैं।

Get WWE News in Hindi here

#4 मोली हॉली

Enter caption

मोली हॉली एक ऐसी रैसलर हैं जिनमें माद्दा है और उसको देखने के लिए हमें इनके हार्डकोर चैंपियनशिप के लिए हुए मैच देखने होंगे। इनके मैच काफी अच्छे होते थे और अगर आपको ये देखना है कि वो अपनी जीत के लिए किस हद तक जा सकती हैं तो आपको इनका रैसलमेनिया 20 में हुआ मैच देखना चाहिए जिसमें विमेंस चैंपियनशिप ना जीतने के बाद इन्होंने अपने सर के बाल ही हटा दिए थे।

Ad

एक रैसलर के तौर पर इनका काम काफी अच्छा था और ये पिछले साल हुए रॉयल रंबल मैच में भी आई थीं, लेकिन अगर वो इस साल के मैच का भी हिस्सा बनती हैं तो ये एक अच्छा कदम होगा।

#3 विकी गुरेरो

Enter caption

विकी गुरेरो का एक्सक्यूज़ मी बोलना फैंस को हंसा देता था और वो जिस तरह से फैंस से हीट पाती थीं वैसी शायद ही कोई और महिला परफॉर्मर पा पाती होगी।

Ad

उनके पति एड़ी के गुज़रने के बाद उन्हें कंपनी के द्वारा काम दिया गया और उस दौरान उन्होंने काफी नाम कमाया। इनके पास अपने पति की तरह रैसलिंग की स्किल्स नहीं थी लेकिन अगर पिछले साल रॉयल रंबल में उनके काम को देखा जाए तो उनके आने से किसी को कोई नुकसान नहीं होगा।

#2 विक्टोरिया

Enter caption

विक्टोरिया ने कुछ वक़्त पहले इस बात की घोषणा की थी कि वो इस साल के अंत तक रिटायर हो जाएंगी। इसका सीधा मतलब है कि ये साल उनके लिए आखिरी बार एक इन-रिंग परफ़ॉर्मर की तरह काम करने का मौका है, और 2002 में अपने करियर की शुरुआत करने वाली विक्टोरिया अगर आखिरी बार WWE रिंग का हिस्सा बन जाती हैं तो ये एक अच्छा कदम होगा।

Ad

उनमें काफी हुनर हैं और वो इस समय भी काफी अच्छी लड़ाई कर सकती हैं तो क्यों ना उन्हें एक मौका दिया जाए जिसमें वो रॉयल रंबल मैच में कई रैसलर्स को एलिमिनेट कर दें।

#1 एजे ली

AJ Lee's return would be a shocking moment at the Rumble.

एजे ली ने 2015 में कंपनी से विदा ले ली थी और उन्हें आज हो रही विमेंस रैसलिंग और एवोल्यूशन के पीछे माना जाता है। अपने समय में एक ज़बरदस्त रैसलर रहीं एजे ली ने कंपनी में रहते हुए कुछ बेहद ज़बरदस्त सैगमेंट्स दिए और अगर ये वापस आती हैं तो हमें कुछ बेहद उत्साहित रैसलर्स और फैंस मिलेंगे।

Ad

उसकी वजह है इनके द्वारा विमेंस एवोल्यूशन को आगे बढ़ाना और ये सीएम पंक की पत्नी हैं जिन्हें पूरा WWE यूनिवर्स दोबारा से कंपनी में देखना चाहता है और अगर ये आती हैं तो ना सिर्फ कुछ ज़बरदस्त मैच और सैगमेंट देखने को मिलेंगे बल्कि कुछ पुरानी दुश्मनियाँ भी आगे बढ़ेंगी।

ऐसा कहा जाता है कि उन्हें वापस बुलाने के लिए पिछले साल खुद विंस मैकमैहन ने कॉल किया था, पर क्या ऐसा इस साल भी होगा ये देखना होगा।

लेखक: थॉमस लोसॉन; अनुवादक: अमित शुक्ला

Quick Links

Edited by Ankit
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications